newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Todd Murphy: कौन है 22 साल का ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टॉड मर्फी, जिसने भारतीय बल्लेबाजों के छुड़ा दिए पसीने, कर दिया ये बड़ा कमाल

Who is Todd Murphy: नागपुर स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच चल रहा है। आज दूसरा मुकाबला है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत के पसीने छुड़ा दिए और यह सबकुछ मुमकिन हो पाया तो 22 साल के इस गेंदबाज की वजह से।

नई दिल्ली। 22 साल का यह गेंदबाज जब नागपुर स्टेडियम में गेंदबाजी करने उतरा, तो किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि कुछ ही लम्हों बाद मैदान में जलजला आने वाला है। किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि कुछ ही लम्हों के बाद मैदान में कोहराम मचेगा। इस गेंदबाज ने जैसे ही अपनी करिशमाई गेंदबाजी की नुमाइश शुरू की। तो भारतीय बल्लेबाजों के होश फाख्ता हो गए। अपने आपको तुर्रम-खां समझने वाले बल्लेबाज भी अपना माथा पकड़कर बैठ गए। यकीन नहीं होगा आपको कि इस गेंदबाज ने भारतीय टीम के एक–एक करके पांचों बल्लेबाजों को चलता कर दिया। आइए, अब आगे आपको बताते हैं कि 22 साल का यह गेंदबाज कौन है?


हम आपको आगे 22 साल के इस गेंदबाज के बारे में बताएंगे, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि अभी नागपुर स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच चल रहा है। आज दूसरा मुकाबला है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत के पसीने छुड़ा दिए और यह सबकुछ मुमकिन हो पाया तो 22 साल के इस गेंदबाज की वजह से। आपको बता दें कि इस गेंदबाज का नाम टॉड मर्फी है। यह ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाज है और यह इसका डेब्यू मैच है और अपने डेब्यू मैच ही इसने भारत की लंका लगा दी है। जिसके बाद चौतरफा बस इसी के चर्चें हो रहे हैं।


पहले कभी सालामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाने वाले टॉड मर्फी ने जब गेंदबाजी करने का मन बनाया, तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि एक दिन यह लड़का अपनी गेंदबाजी से मैदान में कोहराम मचाकर रख देगा। आप मर्फी की शानदारी गेंदबाजी का अंदाजा महज इसी से लगा सकते हैं कि इन्होंने केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अश्विन और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को भी अपने लपेटे में लेकर पवेलियन रवाना कर दिया।

2000 में जन्मे टॉड मर्फी का जन्म ऑस्ट्रेलिया के एक छोटे से शहर इचुका में हुआ था। क्रिकेट के प्रति शुरू से अपने लगाव को लेकर बाद में इसे अपना करियर बना लिया। हालांकि, शुरुआती दौर में वे एक सालामी बल्लेबाज थे, लेकिन बाद में उन्हें किसी ने स्पिन गेंदबाजी की सलाह दी, जिसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में हाथ आजमाया, जिसका नतीजा यह हुआ कि आज उन्होंने यह कमाल कर दिखाया है। टॉड मर्फी अब तक अपने करियर में सात मैच खेल चुके हैं। इनका बेस्ट प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट है। इनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें नाथन लायन के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है। बहरहाल, अब आगामी मैच में उनका प्रदर्शन कैसा होता है? इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम