newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

England tour of West indies: पहला टेस्ट एंटीगा में, मेहमान टीम का पलड़ा भारी, ये हो सकती है आपकी संभावित ड्रीम इलेवन टीम!

England tour of West indies: इंग्लैंड का वेस्टइंडीज टूर चार दिनी अनाधिकारिक प्रैक्टिस मैच के साथ आलरेडी शुरू हो चुका है। यह मैच इंग्लैंड और प्रेसीडेंट इलेवन वेस्ट इंडीज के बीच खेला जा रहा है। 8 मार्च यानी आज से 3 मैचों की आधिकारिक टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है, जिसका पहला मैच एंटीगा में खेला जाएगा।

नई दिल्ली। इंग्लैंड का वेस्टइंडीज टूर चार दिनी अनाधिकारिक प्रैक्टिस मैच के साथ आलरेडी शुरू हो चुका है। यह मैच इंग्लैंड और प्रेसीडेंट इलेवन वेस्ट इंडीज के बीच खेला जा रहा है। 8 मार्च यानी आज से 3 मैचों की आधिकारिक टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है, जिसका पहला मैच एंटीगा में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट बारबाडोस में 16 मार्च से होना निर्धारित है, जबकि तीसरा मैच 24 मार्च से ग्रेनाडा में  खेला जाएगा।

west

इंग्लैंड टीम की कप्तानी जो रूट ही करेंगे, जबकि डरहम के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स ली और यॉर्कशायर के सीमर मैथ्यू फिशर पहली बार इंग्लैंड टीम में शामिल किए गए हैं। हाल ही में संपन्न हुई एशेज सीरीज में इंग्लैंड टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले 8 खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल पाई है। इन खिलाड़ियों में दिग्गज जेम्स एंडरसन और स्टूअर्ट ब्राड भी शामिल हैं। वहीं, कैरेबियाई  टीम की कप्तानी क्रैग ब्रैथवेट के हाथों में रहेगी।

वेस्टइंडीज के टीम में भी बदलाव देखने को मिले हैं, जिनमें बल्लेबाज शै होप और आलराउंडर रोस्टन चेज को टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं, अनुभवी जॉन कैंपबेल की टीम में वापसी हुई है।

टीम रैंकिंग की बात की जाए तो वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल रैंकिंग में 8 वें स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड की टीम चौथे स्थान पर है।

वहीं, इन दोनों टीमों  के बीच आपस में खेले गए मैचों की बात करें तो अब तक इन दोनों ने कुल 160 टेस्ट मैच एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं, इसमें वेस्टइंडीज की टीम 58-51 से बढ़त लिए हुए है। बाकि बचे 51 टेस्ट ड्रा खेले गए हैं।

पिच रिपोर्ट

stadium

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम खेलने के लिए काफी न्यूट्रल विकेट उपलब्ध कराता है। यहां बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग को बराबर मदद मिलती है। बीच के ओवरों में स्पिनर्स अहम भूमिका निभा सकते हैं।

वेस्टइंडीज की टीम 2004 से अब तक इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है, और वह चाहेगी कि यह परंपरा बरकरार रहे। वहीं इंग्लैंड की टीम एशेज में बुरी तरह हारने के बाद चाहेगी कि वह जीत हासिल कर अपना मोमेंटम प्राप्त करे।

संभावित महत्वपूर्ण खिलाड़ी

जेसन होल्डर, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, जो रूट

संभावित ड्रीम इलेवन एकादश

यूं तो फैंटेसी खेलों में हम तमाम वैज्ञानिक तरीका अपनाने के बावजूद भी केवल उम्मीदों पर ही आश्रित होते हैं, फिर भी कभी-कभार वो तरीका हमारी किस्मत को बदल भी सकता है। आपकी सुविधा के लिए हम भी मेहनत करते रहते हैं। तो ये रही आज की हमारी संभावित ड्रीम इलेवन टीम..

जॉनी बेयरस्टो,  जो रूट(C), क्रैग ब्रैथवेट, शामराह ब्रूक्स, जर्मेन ब्लैकवुड, जेसन होल्डर(vc), बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, अलजारी जोसफ, मार्क वुड, क्रेग ओवरटन