newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Cup 2023: इस शख्स की भविष्यवाणी हुई सटीक!, सेमीफाइनल से एक दिन पहले शमी पर किया था दावा

World Cup 2023: Don Mateo नाम के यूजर ने भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल में शमी के 7 विकेट लेने की भविष्यवाणी की थी। शख्स ने ये ट्वीट सेमीफाइनल मैच से ठीक एक दिन पहले 14 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 14 मिनट किया था। जिसमें उसने लिखा, ”एक सपना देखा जहां शमी ने सेमीफाइनल में 7 विकेट लिए।”

नई दिल्ली। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम ने प्रवेश कर लिया है। बुधवार को टीम इंडिया ने विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा दिया। अब भारत विश्व कप के खिताब से बस एक कदम की दूरी पर है। भारतीय टीम को जीत दिलाने में मोहम्मद शमी ने अहम भूमिका निभाई। शमी ने अपने गेंदबाजी से कारनामा करते हुए 7 कीवी खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि मैच भारत की पकड़ से निकल रहा है, लेकिन शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड के फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया। विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी किए। वहीं मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक शख्स का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

Ind vs NZ

इस पोस्ट में शख्स ने भारतीय टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी को लेकर भविष्यवाणी की थी। जो कि एकदम सटीक साबित हुई। Don Mateo नाम के यूजर ने भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल में शमी के 7 विकेट लेने की भविष्यवाणी की थी। शख्स ने ये ट्वीट सेमीफाइनल मैच से ठीक एक दिन पहले 14 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 14 मिनट किया था। जिसमें उसने लिखा, ”एक सपना देखा जहां शमी ने सेमीफाइनल में 7 विकेट लिए।”

हैरान करने वाली बात ये है कि इस शख्स की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई। पहले सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी ने 7 विकेट चटकाए। इस मैच के हीरो शमी रहे और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब भी मिला। उधर सोशल मीडिया पर शख्स का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स Don Mateo के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मजेदार कमेंट कर रहे है। हालांकि कई क्रिकेट प्रशंसक उनके इस भविष्यवाणी को लेकर चकित में है।

shami

यहां देखिए लोगों के रिएक्शन-

वहीं विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच की बात करे तो, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। भारतीय टीम ने कीवी टीम के सामने 50 ओवर 4 विकेट खोकर 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा। टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 117 रन बनाए। इसके अलावा कोहली ने सेमीफाइनल मैच में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों का भी रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 ही बना सकी। इस जीत के साथ टीम इंडिया विश्व कप के फाइनल में एंट्री कर गई। बता दें कि विश्व कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।