newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WorldCup 2022, ENG vs NZ T20 : रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दी 20 रन से करारी शिकस्त, इस मुकाबले ने बदल दिए सेमीफाइनल के सभी समीकरण

ENG vs NZ T20 : टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया था, जिसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 20 ओवर में 159 रन ही बना सकी और 20 रनों से हार गई। न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 62 रनों की जरूरी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।

ऑस्ट्रेलिया। T20 विश्व कप 2022 के इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से करारी शिकस्त दी है जिसके बाद ग्रुप 1 में सेमीफाइनल का सफर सभी टीमों के लिए दिलचस्प बन गया है। लेकिन चाहे ग्रुप A ही बात हो या ग्रुप B की बात हो दोनों ही ग्रुप सेमीफाइनल की टिकट के लिए जी जान झोंक रहे हैं। आज जब टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के तहत एक अहम मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराया तो फिरसे पेंच फंस गया है।

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया था, जिसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 20 ओवर में 159 रन ही बना सकी और 20 रनों से हार गई। न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 62 रनों की जरूरी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्हें सैम कुरेन ने शिकार बनाया

इस मैच में अच्छा खेल रहे ग्लेन फिलिप्स के आउट होने के बाद न्यूजीलेंड की टीम लड़खड़ा गई और इंग्लैंड मैच में पूरी तरह हावी हो गई और उसके बाद कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया। इंग्लैंड के लिए क्रिस बोक्स ने 2 सैम कुरेन ने 2 और बेन स्टोक्स-मार्क वुड ने 1-1 विकेट चटकाया।

मैच में बटलर और हेल्स ने खेली थी शानदार पारी
न्यूजीलेंड के खिलाफ इस टी20 मुक़ाबले में इंग्लैंड के लिए 100वां टी 20 मुकाबला खेलते हुए जोस बटलर ने 73 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली। उनके अलावा एलेक्स हेल्स ने 52 रनों का योगदान दिया था। जो कि इंग्लैंड की जीत में अहम कड़ी साबित हुआ।

इस मैच के बाद ग्रुप 1 की प्वाइंट टेबल में हुआ बदलाव
आपको बता दें कि इस जीत के साथ इंग्लैंड प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है। उसके पहले 3 अंके थे, जो इस जीत के बाद 5 हो गए हैं। न्यूजीलैंड ग्रुप 1 में अच्छी रन रेट के चलते 5 अंकों के साथ टॉप पर है।

जोस बटलर ने बनाया एक नया रिकॉर्ड

जोस बटलर ने इस मुक़ाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज करवाया। अपने करियर के 100वें टी 20 मैच में 73 रन बनाने के बाद जोस बटलर अब इंग्लैंड के लिए टी 20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके बल्ले से कुल 2486 रन निकले हैं। गौरतलब है कि इस टी20 के बाद अब सभी टीमों के लिए सेमीफाइनल के समीकरण बदल गए हैं।

पूरी तरफ से फंसा ग्रुप-1 का मामला

न्यूजीलेंड के खिलाफ इंग्लैंड की जीत के बाद ग्रुप-1 का प्वाइंट टेबल अब पूरी तरह खुल गया है। इंग्लैंड की टीम अब चार मैचों में दो जीत और एक हार के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है। न्यूजीलैंड की टीम बेहतर नेट-रन रेट के चलते पहले नंबर पर बनी हुई है। इंग्लैंड की टीम की जीत का नुकसान ऑस्ट्रेलिया को हुआ है जो अब तीसरे नंबर पर फिसल गया है। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों के ही चार मैचों में अब पांच-पांच अंक हैं। इससे अब सभी टीमों के बीच आने वाले मुकाबले कांटे की टक्कर के होने की उम्मीद है।