newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yuvraj Singh: युवराज ने कोहली को लिखा भावुक खत, तोहफे में गोल्डन बूट देते हुए कहा- मेरे लिए तू चीकू ही रहेगा

Yuvraj Singh:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और 2011 विश्वकप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे  युवराज सिंह ने पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को तोहफे में गोल्डन बूट देते हुए एक भावुक करने वाला खत लिखा है। उस खत के संदेश में सिक्सर किंग  युवराज सिंह  ने विराट कोहली के क्रिकेट करियर को लेकर तारीफों के पुल बांधे हैं।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और 2011 विश्वकप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे  युवराज सिंह ने पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को तोहफे में गोल्डन बूट देते हुए एक भावुक करने वाला खत लिखा है। उस खत के संदेश में सिक्सर किंग  युवराज सिंह  ने विराट कोहली के क्रिकेट करियर को लेकर तारीफों के पुल बांधे हैं। उन्होंने विराट कोहली का खेल के प्रति समर्पण और उनके अनुशासन की भी जबर्दस्त तारीफ की है। गौरतलब है कि युवराज और कोहली का संबंध काफी दोस्ताना टाइप का है, और कोहली युवराज की काफी इज्जत करते हैं। युवराज भी  कोहली से काफी प्रभावित रहते हैं, कोहली की कप्तानी में ही इस क्लासिक खब्बू ऑलराउंडर ने टीम इंडिया में वापसी की थी। हालांकि, युवराज उसके बाद कुछ ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे।

युवराज सिंह

युवराज ने खत में लिखी भावुक करने वाली बातें

पूर्व भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपने खत में लिखा, ‘विराट, मैंने आपके करियर को और आपके व्यक्तित्व को उभरते हुए देखा है। आप उस एक युवा लड़के की कहानी हो जो शुरूआत में कभी महान खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था, लेकिन वह अब खुद महान खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शुमार हो गया है। अब वह नए खिलाड़ियों को राह दिखा रहा है।’ इस खत के साथ युवराज ने कोहली को एक गोल्डन बूट भी गिफ्ट किया है, साथ में उन्होंने लिखा कि क्रिकेट में आपके(विराट)  योगदान के लिए मेरी तरफ से एक गोल्डन बूट गिफ्ट।


मोहाली में 100वां टेस्ट खेलेंगे कोहली

श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च से मोहाली में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। मजे की बात यह होगी कि कोहली यह कारनामा रोहित की कप्तानी में कर रहे होंगे। कोहली ने कुछ माह पहले ही टेस्ट की कप्तानी इस्तीफा दे दिया था और अब कोहली बतौर बल्लेबाज ही टीम का हिस्सा हैं। श्रीलंका के खिलाफ टीम का चयन करने के साथ ही रोहित को अब तीनों फॉरमेट का कप्तान बना दिया गया है। कोहली अब तक 99 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, और कप्तान के तौर पर भी कई टेस्ट खेले, लेकिन मोहाली टेस्ट उनका 100 वां टेस्ट होगा जिसमें वे रोहित की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे।