newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tech Tips: WhatsApp के जरिए कैसे कोविड वैक्सीन स्लॉट कर सकते हैं बुक, जानें तरीका 

Tech Tips: कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए एक खुशखबरी है। अब WhatsApp के जरिए भी कोविड वैक्सीन स्लॉट बुक किए जा सकते हैं। केंद्रिय स्वास्थय मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वैक्सीन स्लॉट अब WhatsApp के जरिए भी बुक हो सकते हैं।

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए एक खुशखबरी है। अब WhatsApp के जरिए भी कोविड वैक्सीन स्लॉट बुक किए जा सकते हैं। केंद्रिय स्वास्थय मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वैक्सीन स्लॉट अब WhatsApp के जरिए भी बुक हो सकते हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में एक साइट की जानकारी दी है, जिसके जरिए WhatsApp यूजर्स अपना वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं।

whatsapp

मनसुख मंडाविया ने अपने ट्वीट में बताया कि WhatsApp यूजर्स वैक्सीन स्लॉट बुक करने के लिए http://wa.me/919013151515 पर Book Slot का मैसेज भेजें, फिर आपका कोविड वैक्सीन स्लॉट बुक हो जाएगा।

यहां समझे कैसे करें WhatsApp से कोविड वैक्सीन स्लॉट बुक

— WhatsApp यूजर्स को सबसे पहले अपने फोन में MyGovIndia Corona Helpdesk नंबर 9013151515 सेव करना चाहिए।

— इस WhatsApp नंबर पर Book Slot मैसेज टाइप करके भेजें।

— इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा।

— फिर अपके WhatsApp पर मोबाइल नंबर पर दर्ज सदस्यों का डेटा भेजा जाएगा।

— अब आपको जहां वैक्सीन लगवानी है, वहां का पिन कोड फीड करने को कहा जाएगा, वो डाले।

— इसके बाद आपको फ्री और पेड वैक्सीन सलेक्ट करने को कहा जाएगा।

— अगर वैक्सीन होगी तो आपको इंफॉर्म किया जाएगा, वर्ना दूसरा पिन कोड दर्ज कर और सर्च करें।