newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Charge for Blue Tick: आपका भी है ब्लू टिक तो चुकाने होंगे हर महीने 8 डॉलर, Twitter के नए मालिक मस्क के इस ट्वीट से मिले संकेत

Charge for Blue Tick: क्या अकाउंट पर ब्लू टिक के लिए भुगतान करना पड़ेगा? इन सवालों के बीच अब कंपनी के मालिक एलन मस्क का एक ट्वीट सामने आया है जिसमें उन्होंने इस बात को लेकर संकेत दिया है कि हर महीने ब्लू टिक वाले अकाउंट धारकों को कितना पैसा देना होगा। चलिए आपको बताते हैं क्या संकेत दे रहा है एलन मस्क का ये नया ट्वीट…

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला (Tesla), स्पेसएक्स (SpaceX) हाइपरलूप ( Hyperloop) समेत कई कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने अब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को भी खरीद कर अपना बना लिया है। ट्विटर पर अपना अधिकार जमाते ही एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल व सीएफओ को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब जब ट्विटर मस्क का हो गया है तो उन्होंने इसपर अपने नियम कानून लगाने शुरू कर दिए हैं। मस्क के ट्विटर खरीदने की खबरों के सामने आने के बाद से ही इस बात को लेकर भी चर्चा गहरा गई थी कि क्या अकाउंट पर ब्लू टिक के लिए भुगतान करना पड़ेगा? इन सवालों के बीच अब कंपनी के मालिक एलन मस्क का एक ट्वीट सामने आया है जिसमें उन्होंने इस बात को लेकर संकेत दिया है कि हर महीने ब्लू टिक वाले अकाउंट धारकों को कितना पैसा देना होगा। चलिए आपको बताते हैं क्या संकेत दे रहा है एलन मस्क का ये नया ट्वीट…

दरअसल, हुआ ये था कि अमेरिकी हॉरर लेखक, स्टीफन किंग ने एक ट्वीट कर लिखा था कि उन्हें ब्लू टिक के लिए 20 डॉलर चार्ज ट्विटर को देने पड़ेंगे तो इससे अच्छा है वो इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को ही अलविदा कह दें। इसके आगे लेखक स्टीफन किंग ने ये भी कहा था कि उन्हें ब्लू टिक के लिए भुगतान करने की बजाय कंपनी को उन्हें इसके लिए भुगतान करना चाहिए। स्टीफन किंग के इस ट्वीट पर एलन मस्क ने जवाब दिया और लिखा है कि हमें कुछ न कुछ चीजों का भुगतान करना होता है। इन भुगतानों के लिए हम केवल विज्ञापनों पर निर्भर नहीं रह सकते। इसके आगे मस्क ने कहा कि 8 डॉलर कैसा रहेगा। अपने इस ट्वीट के साथ ही मस्क ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, “मैं इसे लागू करने से पहले वजह या तर्क को अच्छे विस्तृत रूप में समझाऊंगा”।

अब मस्क के इस ट्वीट के सामने आने के बाद से माना जा रहा है कि ट्विटर का मालिक बनने के बाद वो हर महीने अब ब्लू टिक अकाउंट धारकों से 8 डॉलर यानी भारतीय रुपए में करीब 700 रुपए महीने की फीस लेंगे। हालांकि अभी साफ तौर पर मस्क ने इसे लेकर कुछ नहीं कहा है लेकिन देखना होगा आने वाले दिनों में क्या कुछ होता है।