newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

What is Humane AI Pin-स्मार्टफोन का दौर होगा खत्म..न स्क्रीन, न कोई ऐप..आपका हाथ ही होगा स्मार्टफोन

What is Humane AI Pin in Hindi: यह कहना गलत नहीं होगा कि इनोवेशन एक ऐसी शक्ति है, जो दुनिया के भविष्य को आकार दे रही है। इसी तरह बहुत जल्द वो दौर आने वाला है जब आपके साथ सबसे ज्यादा समय तक रहने वाला स्मार्टफोन आपके हाथ से गायब हो जाएगा और आपका हाथ ही आपका स्मार्टफोन होगा।

नई दिल्ली। अल्ट्रा मॉर्डन टेक्नॉलोजी के इस दौर में चीजें कितनी बदल गई हैं न! AI आ गया, चैट जीपीटी आ गया, रोबोटिक्स कहां से कहां पहुंच गया। एलन मस्क इंसानी दिमाग में चिप फिट करने की तैयारी कर रहे हैं, डीपफेक जैसी टेक्नॉलोजी नए खतरे पैदा कर रही है, यानी तकनीक रोज अपडेट हो रही है। अब आज से 15 साल पहले आप में से ज्यादातर लोगों ने सोचा भी नहीं होगा कि टच स्क्रीन फोन भी हो सकते हैं। उससे 15 साल पहले तक ये नहीं सोचा होगा कि कोर्ड लेस मोबाइल फोन भी कभी आ सकते हैं और उससे 20 साल पहले तक कभी ये नहीं सोचा होगा कि कीपैड टेलीफोन भी आ सकते हैं। लेकिन ये सारी टेक्नॉलोजी आई न! एक छोटी सिलिकॉन से बनी सेमीकंडक्टर चिप से लेकर स्टारशिप के लंब चौड़े रॉकेट तक टेक्नॉलोजी हर जगह सीमाओं को लांघ रही है।

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इनोवेशन एक ऐसी शक्ति है, जो दुनिया के भविष्य को आकार दे रही है। इसी तरह बहुत जल्द वो दौर आने वाला है जब आपके साथ सबसे ज्यादा समय तक रहने वाला स्मार्टफोन आपके हाथ से गायब हो जाएगा और आपका हाथ ही आपका स्मार्टफोन होगा। जी हां, बात चौंकाने वाली भी है और 10 साल बाद हकीकत भी बनने वाली है। इस ग्राउंड ब्रेकिंग इनोवेशन का नाम है ह्यूमेन एआई पिन। ह्यूमेन कंपनी का बनाया हुआ एआई पिन एक छोटा सा सर्कुलर डिवाइस है, जिसे आप अपनी शर्ट या जैकेट पर पहन सकते हैं बिल्कुल एक कॉलर डिवाइस की तरह, इस डिवाइस में माइक्रोफोन, एक्सेलेरोमीटर और जियोरोस्कोप समेत कई तरह के सेंसर्स लगाए गए हैं।

ये सेंसर्स आपकी मूवमेंट और आपके इर्द-गिर्द के डेटा को एकत्रित करके पिन में लगे पावरफुल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भेजते हैं फिर इस डेटा की मदद से AI आपकी पर्सनल हैबिट्स और प्रैफरेंसेज के बारे में पता लगाकर आपको पर्सनलाइज तरीके से असिस्ट करता है। इस AI पिन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर लगाया गया है जो इसकी पर्फोर्मेंस को शानदार बनाता है। इसमें अल्ट्रा वाइड RGB कैमरा भी लगा हुआ है। इस डिवाइस को आप वॉयस कमांड के जरिए दिशा-निर्देश भी दे सकते हैं। जैसे कि इसे आप अलार्म सेट करने के लिए कह सकते हैं, किसी सवाल का जवाब इससे पूछ सकते हैं। केवल इतना ही नहीं अगर आप दुकान पर कुछ खरीदने जा रहे हैं, तो ये एडवांस डिवाइस उस प्रोडक्ट की तस्वीर से आपको बेस्ट डील लेने में भी मदद कर सकता है।



इसके अलावा ये AI पिन आपको फिटनेस और डाइट के बारे में भी पर्सनलाइज्ड सुझाव दे सकता है। इस ह्यूमेन AI पिन के जरिए आप डिजिटली अपने बहुत से जरूरी काम कर सकते हैं। इसमें आपको कोई एप नहीं मिलता बल्कि इसमें आपको एक खास किस्म का लेजर प्रोजेक्टर मिलता है जो आपके हाथों या दूसरी जगहों पर Text मैसेज, इनकमिंग कॉल, म्यूजिक कंट्रोल जैसी तमाम सूचनाओं को प्रोजेक्ट करता है। यानी इसका इस्तेमाल करने पर आपकी हथेली ही किसी स्मार्टफोन स्क्रीन का काम करती है। ह्यूमेन एआई पिन को गेस्चर की सहायता से नियंत्रित भी किया जा सकता है। कुल मिलाकर ये आपके लिए एक शानदार अनुभव होगा। कंपनी ने इस डिवाइस को Eclipse, Equinox और Lunar तीन अलग अलग कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 699 डॉलर यानि भारतीय रुपयों में करीब 58 हजार रुपए है।