newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Smartphone Tips: फोन बार-बार हो रहा है गर्म, तो ये हो सकते हैं कारण, इन उपायों से रहेगा Cool

Smartphone Tips: गर्मियों के मौसम में ऐसा देखने को मिलता है कि फोन थोड़े से इस्तेमाल के बाद ही गर्म हो जाता है। अगर आपका भी फोन इस्तेमाल करने के साथ ही गर्म हो जाता है। तो इसके कई कारण हो सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे किन कारणों की वजह से फोन गर्म होता है और कैसे आप अपने फोन को गर्म होने से बचा सकते हैं….

नई दिल्ली। फोन का इस्तेमाल काफी बढ़ चुका है। छोटे बच्चों से लेकर जवान और बुजुर्ग भी फोन का धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में फोन लोगों की लगभग सभी जरूरतों को पूरा कर रहा है। कहीं से कोई सामान मंगाना हो, कहीं कोई सामान भेजना हो, किसी को पैसे भेजने हो, कोई डॉक्यूमेंट-फाइल भेजनी हो तो सारे काम फोन से ही हो जाते हैं। फोन का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है ऐसे में फोन में कई बार लगातार काम करने की वजह से दिक्कतें भी आने लगती है। कई बार फोन हैंग होता है, तो कई बार फोन में गर्म होने की समस्या देखने को मिलती है।

Smartphone Tips

खासकर गर्मियों के मौसम में ऐसा देखने को मिलता है कि फोन थोड़े से इस्तेमाल के बाद ही गर्म हो जाता है। अगर आपका भी फोन इस्तेमाल करने के साथ ही गर्म हो जाता है। तो इसके कई कारण हो सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे किन कारणों की वजह से फोन गर्म होता है और कैसे आप अपने फोन को गर्म होने से बचा सकते हैं….

Smartphone Tips

फोन गर्म होने के कारण और बचाव

  • फोन के ओवरहीट होने का एक कारण प्रोसेसर पर दबाव होता है। जब हम अपने फोन में गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग जैसा हेवी वर्क एक साथ करते हैं तो फोन गर्म हो जाता है। ऐसे में हैवी वर्क को करने के बीच में थोड़ा गैप लें।
  • डेली बेसिस पर अगर आपके फोन में गर्माहट बनी रहती है और ये समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है तो उसका मतलब ये भी होता है कि आपकी फोन में अंदरूनी तौर पर किसी तरह की समस्या आ गई है। ऐसे में आप अपने कस्टमर केयर या रिटेल स्टोर पर उसे चेक जरूर कराएं।
  • फोन गर्म होने का एक कारण सॉफ्टवेयर अपडेट ना होना भी होता है। ऐसे में अगर आपके फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए नोटिफिकेशन आ रही हैं तो अपने फोन को अपडेट करते रहें।

Smartphone Tips

  • धूप में फोन इस्तेमाल करने से भी ओवरहीट हो जाता है। ऐसे में धूप में फोन को इस्तेमाल करने से बचें।  फोन में दिए गए एयर फ्लो के स्पेस को भी ढकने से बचें। इससे भी आपका फोन ठंडा रहेगा।
  • आपको अपनी फोन में उसी चार्जर का इस्तेमाल करना चाहिए जो कि आपको कंपनी से फोन के साथ मिला होता है। दूसरे-दूसरे चार्जर लगाने से भी फोन में गर्माहट देखने को मिलती है।
  • तो ये थे वो कारण और उपाय जिससे आप अपने फोन को ठंडा रख सकते हैं। उम्मीद है आपको दी गई जानकारी पसंद आई होगी।