newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Threads: Threads ऐप पर ये रिकॉर्ड बनाकर MrBeast ने गिनीज बुक में दर्ज करवाया अपना नाम, CEO जुकरबर्ग को भी छोड़ा पीछे

Threads: 25 वर्षीय मिस्टर बीस्ट 6 जुलाई को सुबह करीब 9 बजे थ्रेड्स से जुड़े थे और जुड़ने के तुरंत बाद ही उन्होंने ये उपलब्धि हासिल कर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया है।

नई दिल्ली। ‘मिस्टर बीस्ट’ के नाम से मशहूर यूट्यूबर जिमी डोनाल्डसन मेटा द्वारा हाल ही में लॉन्च किए सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘थ्रेड्स’ ऐप पर 1 मिलियन फ़ॉलोअर्स पाने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। लॉन्च के बाद सिर्फ 24 घंटों के भीतर ही थ्रेड्स को अपने पहले 30 मिलियन यूजर्स मिल गए। इन 30 मिलियन यूजर्स में से 10 लाख लोगों मिस्टर बीस्ट को फॉलो किया और ऐसे मिस्टर बीस्ट थ्रेड्स पर पहले 1 मिलियन फॉलोअर पाने वाले यूजर बन गए।

25 वर्षीय मिस्टर बीस्ट 6 जुलाई को सुबह करीब 9 बजे थ्रेड्स से जुड़े थे और जुड़ने के तुरंत बाद ही उन्होंने ये उपलब्धि हासिल कर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया है।

मिस्टर बीस्ट ने मजाक में अपने बायो में खुद के बारे में ‘फ्यूचर थ्रेड्स सीईओ’ लिख रखा है। उन्होंने एक मिलियन फॉलोवर प्राप्त करने के बाद जुकरबर्ग को इस बारे में बताया। इस पर मार्क जुकरबर्ग ने लॉन्च के महज सात घंटों के भीतर मेटा पर 10 मिलियन साइन-अप का जश्न मनाया, और मिस्टर बीस्ट को मज़ाक में जवाब दिया, ‘यह 1 मिलियन से बहुत ज़्यादा है।’

 

Post by @mrbeast
View on Threads

 

आपको बता दें कि, अब तक थ्रेड्स पर मिस्टर बीस्ट के 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं, जबकि जुकरबर्ग के फॉलोअर्स की संख्या 1.8 मिलियन है।

आपको बता दें कि, थ्रेड्स को ट्विटर के प्रतिस्पर्धी ऐप के रूप में लॉन्च किया गया है। इस ऐप ने अब तक अमेरिका, भारत, ब्रिटेन, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे प्रमुख बाजारों सहित 100 से अधिक देशों में अपनी व्यापक उपस्थिति दर्ज करवाई है।