newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

8GB RAM और एडवांस फीचर्स के साथ गर्दा मचाने एक साथ लॉन्च हुए दो सुपर किफायती 5G फोन्स, जानें पूरी डिटेल्स

Realme Narzo Smartphone Launch: ये स्मार्टफोन लेटेस्ट हैंडसेट्स मीडियाटेक चिपसेट्स पर ऑपरेट होते हैं और इन्हें IP54 रेटिंग भी प्राप्त है। इस फोन में डायनेमैक रैम फीचर शामिल है, इसके साथ ही ये Narzo 70x मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर भी ऑफर करता है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं इस नये-नवेले फोन की प्राइस से लेकर इसकी स्पेशलाइजेशन तक, विस्तार में…

नई दिल्ली। Realme Narzo 70 5G और Realme Narzo 70x 5G फाइनली भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। ये स्मार्टफोन्स Narzo 70 Pro 5G सीरीज का हिस्सा है जो भारतीय बाजार में पिछले महीने से ही उपलब्ध हैं। ये स्मार्टफोन लेटेस्ट हैंडसेट्स मीडियाटेक चिपसेट्स पर ऑपरेट होते हैं और इन्हें IP54 रेटिंग भी प्राप्त है। इस फोन में डायनेमैक रैम फीचर शामिल है, इसके साथ ही ये Narzo 70x मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर भी ऑफर करता है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं इस नये-नवेले फोन की प्राइस से लेकर इसकी स्पेशलाइजेशन तक, विस्तार में…

Realme Narzo 70 5G और Realme Narzo 70x 5G की कीमत

  1. 6GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए Narzo 70 मॉडल की बेस प्राइस 14,999 रुपए रखी गई है, वहीं इसका 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपए में मिल रहा है। अगर आप इस फोन को और भी किफायती कीमत पर पाना चाहते हैं तो बता दें कि इस फोन की अर्ली बर्ड सेल कल यानी 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 2 बजे तक चलेगी।
  2. वहीं दूसरी ओर Narzo 70x के 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है। जबकि इसका 6GB + 128GB वेरिएंट 11,999 रुपए में मिल रहा है। इस फोन पर आज शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच अर्ली सेल उपलब्ध है। दोनों ही स्मार्टफोन्स फॉरेस्ट ग्रीन और आइस ब्लू शेड्स में यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।

Realme Narzo 70: स्पेसिफिकेशन

  • यह ड्यूल नैनो सिम स्मार्टफोन realme UI 5.0 स्किन पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड है।
  • कंपनी इसके लिए तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स और दो साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स देने का वादा करती है।
  • इस फोन का डिस्प्ले 6.67-इंच फुल HD+ AMOLED है जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैम्पलिंग रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
  • ये स्मार्टफोन एक 6nm के मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 5G प्रोसेसर से लैस है जिसे Arm Mali G-68 GPU का साथ दिया गया है।
  • 6GB और 8GB रैम ऑप्शंस में इस फोन को पेश किया गया है।
  • ऑनबोर्ड मेमोरी को डायनेमैक रैम के साथ 16GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।
  • ये फोन 128GB इंटरनल स्टोरेज को पैक करता है जिसे 1TB तक आप बढ़ा सकते हैं।

Realme Narzo 70x 5G: फीचर्स

  • इस स्मार्टफोन में Narzo 70 के तरह ही सिम, बैटरी-चार्जिंग और सॉफ्टवेयर स्पेक्स दिया गया है।
  • इस फोन में 6.72 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले भी दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
  • ये फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ SoC से लैस है जिसे 6GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है।
  • यह डिवाइस भी डायनेंमैक रैम फीचर को सपोर्ट करता है।
  • इस स्मार्टफोन का भी बैक कैमरा रिज़ॉल्यूशन में Narzo 70 के समान है।
  • जबकि फोन के फ्रन्ट पर 8MP का सेंसर दिया है।
  • इस फोन में एक मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर मिल रहा है जो बैटरी वार्निंग और चार्जिंग स्टेटस दिखाता है।
  • इसके अलावा कनेक्टिविटी ऑप्शंस और ऑडियो फीचर्स भी दोनों मॉडल्स लगभग एक जैसे ही हैं।
  • बता दें कि इस फोन की 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।