newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP News: ‘बेटी भागी तो मां-बाप को भेजूंगा जेल’, रामपुर एसपी का वीडियो हो रहा वायरल

UP News: एसपी अशोक कुमार ने कहा- अगर बेची भागती है, तो ऐसे में मैं उसके माता-पिता दोनों को जेल भेजना चाहता हूं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के रामपुर की पुलिस लाइन से वहां के एसपी अशोक शुक्ला का एक बयान काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, यूपी के रामपुर में उपचुनाव के बाद पुलिस लाइन में एक सद्भावना गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसी दौरान एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिससे अब उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है। एसपी अशोक कुमार ने कहा- अगर बेची भागती है, तो ऐसे में मैं उसके माता-पिता दोनों को जेल भेजना चाहता हूं। इसके बाद विपक्ष को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो उन्होंने इसे अवसर का राजनीति में बदलने के लिए तनिक भी देर नहीं की। सपा ने एसपी के इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्विट किया। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने अपनी बात का खंडन करते हुए माफी भी मांगी है।


यूपी में उपचुनाव खत्म होने के बाद रामपुर की पुलिस लाइन में सद्भावना गोष्ठी नाम से एक सभा का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में एसपी अशोक कुमार शुक्ला लोगों से एक-दो बच्चे ही पैदा करने के लिए कह रहे थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि कई लोग इसे सियासी नजरिए से देख रहे हैं, तो कई उनके इस बयान को मजहबी टिप्पणी के नजरिए से देख रहा है। अशोक कुमार शुक्ला ने कानून-व्यवस्था और समाजिक सद्भाव पर बात करते-करते एसपी यह भी कह डाला कि यदि किसी की बेटी भागती है तो उनका मन करता है कि पहले उसके मां-बाप को जेल भेज दूं। हालांकि बाद में उनके द्वारा इस बात के लिए एक पत्र भी पेश किया गया। इस पत्र में उन्होंने उनके द्वारा कही गई बातों के लिए माफी भी मांगी गई।


रामपुर एसपी के इस बयान से वहां मौजूद कई लोग तालियां बजाते हुए नजर आए तो वहीं, दूसरी तरफ कई लोग उनके इस बयान से हैरान होते हुए भी दिखे।