![One Nation One Election: ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की उच्चस्तरीय समिति में खड़गे के शामिल न होने पर केसी वेणुगोपाल ने केंद्र पर उठाए सवाल, बताया ‘संसद का अपमान”](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2023/09/image_search_1693673836957_copy_1200x675.jpg)
नई दिल्ली। कांग्रेस के सीनियर लीडर के. सी वेणुगोपाल ने वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर बनाई गई 8 सदस्यीय समिति के सदस्यों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में केंद्र सरकार पर संसद का अपमान करने के आरोप भी लगाए। के. सी वेणुगोपाल ने ट्विटर पर लिखा, “हमारा मानना है कि एक साथ चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति भारत के संसदीय लोकतंत्र को नष्ट करने के एक व्यवस्थित प्रयास के अलावा और कुछ नहीं है। संसद का अपमान करते हुए भाजपा ने राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के स्थान पर एक पूर्व नेता प्रतिपक्ष को समिति में नियुक्त किया है।
इसके साथ ही अपने ट्वीट में वेणुगोपाल ने आगे ये भी लिखा कि “सबसे पहले, वे अडानी मेगा घोटाले, बेरोजगारी, मूल्य वृद्धि और लोगों के अन्य ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह नौटंकी करते हैं। फिर, मामले को बदतर बनाने के लिए, वे उग्र विरोधियों को बाहर करके इस समिति के संतुलन को झुकाने की कोशिश करते हैं। खड़गे जी को बाहर करने के पीछे क्या कारण है?
We believe that the High Level Committee on Simultaneous Elections is nothing but a systematic attempt to sabotage India’s parliamentary democracy.
In a shocking insult to Parliament, the BJP has appointed a former LOP to the Committee instead of Rajya Sabha LOP Sh. Mallikarjun…
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) September 2, 2023
इतना ही नहीं के. सी वेणुगोपाल ने आगे भी अपने ट्वीट में भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया, उन्होंने ट्विटर पर इसी ट्वीट में आगे लिखा, “क्या एक ऐसा नेता जो इतनी साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर भारत की सबसे पुरानी पार्टी के शीर्ष पद तक पहुंचा हो और उच्च सदन में पूरे विपक्ष का नेतृत्व करता हो, भाजपा-आरएसएस के लिए असुविधाजनक है?” के. सी वेणुगोपाल की तरफ से इन आरोपों के ऊपर अभी तक भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कोई भी पलटवार नहीं आया है। अब देखना होगा कि भाजपा इसपर कैसे प्रतिक्रिया देती है।