newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राममंदिर निर्माण के लिए यूपी के डिप्टी सीएम का बड़ा कदम, दान में दी 30 महीने की सैलरी

Ram Mandir: उप-मुख्यमंत्री ने मंदिर निर्माण के लिए राज्य के पीडब्ल्यूडी(PWD) कर्मचारियों की तरफ से 1.10 करोड़ रुपये का एक चेक भी सौंपा। उन्होंने कहा, “राम मंदिर(Ram Mandir) के निर्माण के लिए पूरे देश से सहयोग की मांग की जा रही है क्योंकि इसके लिए पांच पीढ़ियों ने अपनी आहुति दी है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से चंदा लिया जा रहा है। इस अभियान को देशभर में लोगों का समर्थन मिल रहा है। वहीं मंदिर निर्माण को लेकर चल रहे चंदा अभियान में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने सबसे पहले चंदा दिया। उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए 5,00,100 रुपये का चेक निधि मंदिर ट्रस्ट को सौंपा है। इसके अलावा ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कुछ दिन पहले निर्माण को लेकर आ रही बाधाओं को लेकर कहा था कि सरयू नदी के करीब हो रहे भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण स्थल के नीचे पानी की मौजूदगी है। ऐसे में इसमें अभी पूरी रफ्तार के साथ निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है। वहीं अब चंदा देने को लेकर उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बड़ा कदम उठाया है।

Ram Mandir Ayodhya

बता दें कि उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अपने 30 महीने का वेतन दे दिया है। यह राशि शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती को सौंपी गई। पत्रकारों से बात करते हुए मौर्य ने कहा, “मैं सबसे पहले एक राम भक्त हूं, फिर जाकर राज्य का उप-मुख्यमंत्री हूं।”

Keshav prasda maurya

उप-मुख्यमंत्री ने मंदिर निर्माण के लिए राज्य के पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों की तरफ से 1.10 करोड़ रुपये का एक चेक भी सौंपा। उन्होंने कहा, “राम मंदिर के निर्माण के लिए पूरे देश से सहयोग की मांग की जा रही है क्योंकि इसके लिए पांच पीढ़ियों ने अपनी आहुति दी है। एक ऐसी परिस्थिति में सभी से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है।” वहीं मंदिर निर्माण को लेकर चंपत राय ने जानकारी दी कि,  जिस जगह पर मंदिर निर्माण होना है, वहां पानी की मौजूदगी के कारण मंदिर की नींव के डिजाइन को अंतिम रूप देने में देरी हो रही है।