newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP Election: 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को BJP ने दिया टिकट, जाने क्या है सियासी गणित

Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश बीजेपी की ओर से 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है, जिसमें बीजेपी ने बड़ा प्रयोग करते हुए 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट दिया है।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेता एक्शन मोड में आ चुके हैं। कोई अपनी सरकार की उपलब्धियां बताने में मशगूल है, तो कोई किसी की खामियां। ऐसे में सूबे की जनता जीत का सेहरा किसके सिर बांधती है? यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। वैसे आपको बता दें कि इस साल के अंत में कई राज्यों में चुनावी बिगुल बजने जा रहा है, जिसमें प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान शामिल है। मौजूदा वक्त में जहां मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, तो वहीं छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की है। इस बीच चुनावी सूबों में जीत का पताका फहराने के मकसद से सभी दलों के सूरमा एक्शन मोड में आ चुके हैं। मध्य प्रदेश बीजेपी की ओर से 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है, जिसमें बीजेपी ने बड़ा प्रयोग करते हुए 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट दिया है।