newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghan Crisis: काबुल में खराब हालात पर अपनी पीठ थपथपाने में जुटे बाइडेन, अब कही ये बात

Afghan Crisis: व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया कि 14 अगस्त के बाद से अब तक अमेरिका ने 9000 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। जुलाई के अंत से अब तक अफगानिस्तान से निकाले जाने वाले लोगों की संख्या 14 हजार है। अमेरिकी सैनिकों की निगरानी में काबुल से 11 चार्टर्ड फ्लाइट्स ने भी उड़ान भरी है।

वॉशिंगटन। काबुल समेत अफगानिस्तान में हालात खराब हैं, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपनी पीठ थपथपाने से बाज नहीं आ रहे। अब उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार हर हाल में हर अमेरिकी और अमेरिका की मदद करने वाले अफगान लोगों को वहां से बाहर निकालेगी। बाइडेन ने ये भी कहा कि दुनिया में किसी भी देश ने हमारी विश्वसनीयता पर सवाल नहीं उठाया है। व्हाइट हाउस में शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए बाइडेन ने कहा कि लोगों को निकालने का अभियान जोखिम वाला है और इसका अंतिम नतीजा पता नहीं, लेकिन फिर भी हम हर हाल में लोगों को काबुल से निकालेंगे।

Afganistan Map
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका की सरकार काबुल में लगातार संपर्क बनाए हुए है। अमेरिका कोशिश कर रहा है कि एक-एक अफगान नागरिक को काबुल एयरपोर्ट तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने ये भी कहा कि जो भी अमेरिकी नागरिक अफगानिस्तान से निकलना चाहता है, उसे बाहर लाया जाएगा। उन अफगानों को भी निकालेंगे, जिन्होंने अफगानिस्तान में 20 साल तक चली जंग में अमेरिका का साथ दिया। बाइडेन ने कहा कि इसी वजह से हमने काबुल में 6000 सैनिक भेजे हैं।

Joe Biden
बाइडेन ने कहा कि अफगानिस्तान से सेना वापसी पर किसी भी साथी देश ने अमेरिका की क्रेडिबिलिटी पर सवाल नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हम तालिबान पर दबाव बनाना जारी रखेंगे। ताकि वह आम लोगों पर अत्याचार न कर सके। वहीं, व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया कि 14 अगस्त के बाद से अब तक अमेरिका ने 9000 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। जुलाई के अंत से अब तक अफगानिस्तान से निकाले जाने वाले लोगों की संख्या 14 हजार है। अमेरिकी सैनिकों की निगरानी में काबुल से 11 चार्टर्ड फ्लाइट्स ने भी उड़ान भरी है।