newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghanistan Crisis: देश छोड़ने के बाद वीडियो के जरिए सामने आए पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी, दिए खुद पर लगे आरोपों के जवाब

Afghanistan Crisis: काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद राजधानी से फरार हुए पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी एक वीडियो के जरिए अब सामने आए हैं। इस वीडियो में गनी ने खुद पर लगे तमाम आरोपों के जवाब भी दिए हैं। साथ ही बताया है कि आखिर राष्ट्रपति भवन छोड़कर वह क्यों गए।

दुबई। काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद राजधानी से फरार हुए पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी एक वीडियो के जरिए अब सामने आए हैं। इस वीडियो में गनी ने खुद पर लगे तमाम आरोपों के जवाब भी दिए हैं। साथ ही बताया है कि आखिर राष्ट्रपति भवन छोड़कर वह क्यों गए। अशरफ गनी ने फेसबुक पर जारी वीडियो में बड़ी रकम लेकर भागने के आरोपों को गलत बताया है। यूएई में पनाह लेने वाले गनी ने कहा है कि वह सिर्फ एक जोड़े कपड़े में अफगानिस्तान छोड़कर निकले।

afghanistan

इस वीडियो में गनी ने बताया कि तालिबान राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गए थे। अगर वह वहां रहते, तो भीषण खून-खराबा होता। इससे बचने के लिए वह विमान में बैठकर देश से बाहर निकल गए और अब यूएई में हैं। गनी ने कहा कि वह अभी भी अफगानिस्तान लौटने के रास्ते तलाश रहे हैं। उन्होंने वीडियो में कहा कि न्याय, अफगानिस्तान की संप्रभुता और सही इस्लामिक मूल्यों की बहाली के लिए जंग जारी रखेंगे।

इस बीच, यूएई के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि अशरफ गनी और उनके परिजन उसके यहां हैं। इनको मानवीय आधार पर शरण देने की बात यूएई ने कही है। दूसरी तरफ, गनी के दौर में उप राष्ट्रपति रहे अमरुल्लाह सालेह ने खुद को देश का नया राष्ट्रपति घोषित कर तालिबान के खिलाफ जंग का एलान भी कर दिया है। खबर है कि कई देशों में अफगानिस्तान के दूतावासों में सालेह की फोटो भी लगा दी गई है।

सालेह फिलहाल पंजशीर के इलाके में हैं। यहां वह पंजशीर के शेर कहे जाने वाले अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद के साथ मिलकर तालिबान को खदेड़ने की रणनीति बना रहे हैं। पिछले कई दिन से सालेह और अहमद मसूद ने कई कबायली नेताओं से मुलाकात की है। पंजशीर के करीब एक इलाके में सालेह के सैनिकों और तालिबान के बीच जंग भी चल रही है।