newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना काल में भी बाज नहीं आ रहा चीन, अब इस देश को दी कब्‍जा करने की ‘धमकी’, अमेरिका ने भेजे वॉरशिप…

यूएस पैसेफिक फ्लीट की तरफ से फेसबुक पर बयान जारी कर कहा गया है कि उसकी वॉरशिप यूएसएस मैककैंपबेल उस संकरे रास्ते से सफर करते हुए पहुंची है जो ताइवान को चीन से अलग करता है।

नई दिल्ली। कोरोना संकट से जहां पूरी दुनिया में लाखों मौतें हो चुकी हैं, बड़े-बड़े देश त्रस्त हैं वहीं चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कोरोना काल में भी वो एक देश पर कब्जा करने की नीयत से लगा हुआ है। बता दें कि इसी नीयत के चलते चीन और ताइवान के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। दक्षिण चीन सागर में चीन द्वारा ताइवान के नियंत्रण वाले दोंगशा द्वीप समूह पर कब्जा करने के युद्ध अभ्यास के ऐलान के बाद तनाव और बढ़ गया है।

China Vs Taiwan

ताइवान ने 20, 40, 81 और 120 एमएम के मोर्टार द्वीप समूह पर तैनात किए हैं। साथ ही कोस्‍ट गार्ड को पैदल सेना के लिए जरूरी उपकरण भी दिए गए हैं। यही नहीं द्वीप समूह पर सैन्‍य प्रतिष्‍ठानों को उन्‍नत किया गया है। ताइवान सरकार ने कहा कि चीन के कब्‍जे के किसी भी प्रयास का जवाब देने के लिए निगरानी और खुफिया गतिविधियों पर विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है।

warship

इस तनाव के बीच यूएस नेवी की वॉरशिप ताइवान पहुंच गई है। यूएस पैसेफिक फ्लीट की तरफ से फेसबुक पर बयान जारी कर कहा गया है कि उसकी वॉरशिप यूएसएस मैककैंपबेल उस संकरे रास्ते से सफर करते हुए पहुंची है जो ताइवान को चीन से अलग करता है। इसकी फोटो भी फेसबुक पर शेयर की गई हैं। बता दें कि दोंगशा द्वीप समूह में एक द्वीप और दो कोरल रीफ हैं। इसके दो किनारे हैं। ताइवान ने इसे नैशनल पार्क घोषित कर रखा है।

china

इससे पहले सोमवार को आई खबरों में कहा गया था कि चीन की पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी अगस्‍त महीने में साउथ चाइना सी में व्‍यापक पैमाने पर लैंडिंग का अभ्‍यास करेगी। यह एक तरीके से दोंगशा द्वीप पर कब्‍जा करने का ‘छद्म अभ्‍यास’ होगा।