newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NSA Ajit Doval: खालिस्तानियों की बढ़ती आक्रमकता के बीच अजीत डोभाल ने ब्रिटेन के अपने समकक्ष से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

NSA Ajit Doval: अभी तक इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई की गई है। इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन आपको बता दें कि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए आज भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने दिल्ली में यूके के अपने समकक्ष टिम बैरो से मुलाकात की। बता दें कि डोभाल के साथ टिम बैरो से यह दूसरी मुलाकात है।

नई दिल्ली। वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत की साख बढ़ी है। आज हर कोई भारत को फक्र भरी निगाहों से देख रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग भारत की अस्मिता पर लगातार प्रहार कर रहे हैं। बीते दिनों कुछ ऐसा ही प्रहार विदेश में बैठे खालिस्तानियों ने किया था, जिसे माकूल जवाब देने के लिए अब भारत की तरफ से मोर्चा संभाला जा चुका है। बीते दिनों जहां केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद ने कनाडा के उच्चायुक्त को नोटिस जारी किया था। इसके अलावा कनाडा में भारतीय राजनयिकों को मारने वाले संदेशों के साथ पोस्टर भी चस्पा किए गए थे, जिस पर भारत सरकार ने संज्ञान लेने के बाद कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

हालांकि, अभी तक इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई की गई है। इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन आपको बता दें कि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए आज भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने दिल्ली में यूके के अपने समकक्ष टिम बैरो से मुलाकात की। बता दें कि डोभाल के साथ टिम बैरो की यह दूसरी मुलाकात है। इससे पहले गत 30 मार्च को दोनों के बीच अनौपचारिक मुलाकात हुई थी।

ध्यान दें कि बीते दिनों यूके में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग पर चढ़कर भारत के राष्ट्रीय ध्वज को उतारकर उसकी जगह पर खालिस्तानी झंडा लगाया था, जिस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी। बता दें कि कनाडा में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद खालिस्तानी समर्थकों ने भारत विरोधी गतिविधियों में तेजी लाना शुरू कर दिया है।