newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: कोरोना वायरस को लेकर फिर से घिरा चीन, अमेरिकी वैज्ञानिक को मिला गायब डाटा, जिसमें किया गया ये दावा

Wuhan Lab: बता दें कि बायोरेक्सिव एक ऐसा सर्वर है, जहां पर अभी तक कोरोना से जुड़े सभी शोध पेपर रिव्‍यू और पब्लिश होने से पहले रखे जाते हैं। ब्लूम के शोध का वैज्ञानिक महत्व साफ नहीं है, लेकिन इसने वैज्ञानिकों के बीच किसी भी राय को लेकर एक विवाद को पैदा कर दिया है।

नई दिल्ली। दुनियाभर में इस बात की बहस छिड़ी हुई है कि आखिर कोरोना वायरस (Coronavirus) की उत्पत्ति कहां से हुई है। इसको लेकर चीन की वुहान लैब अक्सर ताकतवर देशों के निशाने पर रहा है। आए दिन इस बात को लेकर बहस चलती रही है। हालांकि वुहान लैब को लेकर हो रहे इस दावे पर चीन हमेशा से आपत्ति जताता है। वहीं वुहान लैब को लेकर दुनियाभर के वैज्ञानिक दो भागों में बंट गए हैं। जहां कुछ वैज्ञानिकों की राय है कि कोरोनावायरस चीन (China) के वुहान लैब (Wuhan lab) से पूरी दुनिया में फैला है तो वहीं कुछ का कहना है क‍ि यह प्राकृतिक रूप से दुनिया के सामने खतरा बनकर उभरा है। इस बहस के बीच अमेरिका के एक वैज्ञानिक ने अपने शोध में इस विवाद को नया रूप दे दिया है।

Wuhan Lab

दरअसल अमेरिकी वैज्ञानिक के इस शोध में जानकारी सामने आई है कि SARS-CoV-2 के बारे में संभावित आवश्यक आनुवांशिक DATA को पुनः प्राप्त कर लिया है, जिसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान में एक डिजिटल प्‍लेटफॉर्म में रखा था और बाद में उसे हटा दिया गया था। बता दें कि फ्रेड हचिंसन कैंसर रिसर्च सेंटर के एक कम्प्यूटेशनल जीव वैज्ञानिक जेसी ब्लूम नेअपने शोध के आधार पर बताया कि बायोरेक्सिव सर्वर पर कोरोना वायरस से जुड़ी सभी जानकारी अपलोड कर दी हैं।

बता दें कि बायोरेक्सिव एक ऐसा सर्वर है, जहां पर अभी तक कोरोना से जुड़े सभी शोध पेपर रिव्‍यू और पब्लिश होने से पहले रखे जाते हैं। ब्लूम के शोध का वैज्ञानिक महत्व साफ नहीं है, लेकिन इसने वैज्ञानिकों के बीच किसी भी राय को लेकर एक विवाद को पैदा कर दिया है। ब्‍लूम के शोध को लेकर कुछ वैज्ञानिकों ने इसे सही बताया है तो कुछ इससे संतुष्‍ट नहीं हैं।

Wuhan Lab Jinping

वॉशिंगटन पोस्ट को दिए एक इंटरव्‍यू में ब्लूम ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह एक ज्वलंत मुद्दा है। यह एक अत्यधिक पारंपरिक वैज्ञानिक अध्ययन नहीं है, लेकिन कम से कम इसमें कुछ नया डेटा और नई जानकारी है। ब्लूम ने अपने रिसर्च से जुड़ी सारी जानकारी Google क्लाउड के माध्यम से निकाला है। हालांकि इस शोध में किसी प्रकार की कोई नई जानकारी तो नहीं है, लेकिन इससे जुड़े जो भी आंकड़े पेश किए गए हैं उनसे पता चलता है कि दुनियाभर में कोरोनावायरस चीन के वुहान से फैला था।