newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghan Terror: फिर हो सकता है काबुल एयरपोर्ट पर फिदायीन हमला, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कही बड़ी बात

Terror: अफगानिस्तान खासकर काबुल में जमीन पर हालात बेहद खतरनाक बने हुए हैं। काबुल एयरपोर्ट पर एक और आतंकी हमले की आशंका अमेरिकी सेना के कमांडरों ने जताई है। बाइडेन इससे पहले भी इसी तरह के आतंकी हमलों की चेतावनी दे चुके हैं।

वॉशिंगटन। काबुल एयरपोर्ट पर एक और फिदायीन हमले की साजिश आईएसआईएस का खोरासान गुट रच रहा है। यह चेतावनी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दी है। बाइडेन ने कहा कि अगले 24 से 36 घंटे में काबुल एयरपोर्ट को फिर निशाना बनाने की खुफिया जानकारी मिली है। उधर, अमेरिका ने अफगानिस्तान में आईएसआईएस के कई ठिकानों को निशाना बनाया है। बाइडेन ने कहा कि आतंकी संगठन पर यह हमारा अंतिम हमला नहीं है। काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए धमाकों में जो भी शामिल है, हम उनमें से हर एक को ढूंढ निकालेंगे। उन्हें अपने गुनाह की कीमत चुकानी पड़ेगी। जब भी कोई अमेरिका को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा या हमारी सेना पर हमला करेगा, तो हम उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। इसे लेकर किसी को भी शक नहीं होना चाहिए।

उन्होंने अपने बयान में कहा कि अफगानिस्तान खासकर काबुल में जमीन पर हालात बेहद खतरनाक बने हुए हैं। काबुल एयरपोर्ट पर एक और आतंकी हमले की आशंका अमेरिकी सेना के कमांडरों ने जताई है। बाइडेन इससे पहले भी इसी तरह के आतंकी हमलों की चेतावनी दे चुके हैं। बता दें कि अमेरिका ने जिस दिन काबुल एयरपोर्ट पर हमले की आशंका जताई थी, उसी दिन शाम को वहां फिदायीन हमलावर ने धमाके कर 170 लोगों की जान ले ली थी। मरने वालों में 13 अमेरिकी सैनिक थे।

Kabul Attack

बाइडेन ने कहा कि उन्होंने शनिवार को अपनी नेशनल सिक्यूरिटी टीम और अफगानिस्तान में मौजूद आर्मी के अधिकारियों से बातचीत की। अमेरिकी एयरफोर्स ने अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट धमाकों में शामिल आतंकी संगठन के ठिकानों पर जो एयर स्ट्राइक की उसको लेकर चर्चा हुई। बाइडेन ने बताया कि मैंने कहा था कि काबुल में मासूम लोगों को निशाना बनाने वाले आतंकी संगठन को हम नहीं छोड़ेंगे और हमने ऐसा कर दिखाया।