newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बेहद क्रूर तानाशाह किम जोंग को लेकर किताब में हुआ खुलासा, ट्रंप की प्रेस सचिव को मारी थी आंख

क्रूर तानाशाह किं जोंग उन को लेकर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप(Donald trump) की पूर्व प्रेस सचिव सारा सैंडर्स(Sarah Sanders) ने अपनी किताब में दावा किया है कि जब ट्रंप और उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उनके बीच पहली बार सिंगापुर में बैठक हुई थी, उस वक्‍त राष्‍ट्रपति से बातचीत के दौरान किम(Kim jong Un) ने उन्‍हें आंख मारी थी।

नई दिल्ली। उत्तर कोरिया(North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन(Kim Jong Un) को लेकर तमाम तरह की बातें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। कभी उसके जीने के तरीके तो कभी उसकी हैवानियत के किस्से सोशल मीडिया पर देखे जाते हैं। किम जोंग उन को लेकर अब ऐसी बात सामने आई है जो आपने पहले कभी शायद ही सुनी हो। बता दें कि क्रूर तानाशाह किम जोंग उन को लेकर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप(Donald trump) की पूर्व प्रेस सचिव सारा सैंडर्स(Sarah Sanders) ने अपनी किताब में दावा किया है कि जब ट्रंप और उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उनके बीच पहली बार सिंगापुर में बैठक हुई थी, उस वक्‍त राष्‍ट्रपति से बातचीत के दौरान किम ने उन्‍हें आंख मारी थी।

Donald Trump and Kim Jong Un

इस बात जिक्र अपनी किताब में करते हुए उन्होंने ये भी लिखा है कि जब उन्‍होंने इस बात का जिक्र राष्‍ट्रपति ट्रंप से किया तो वो भी इस पर मजे लेने से नहीं चूके। उन्‍होंने हंसते हुए मजाक में सारा से कहा कि नॉर्थ कोरिया तानाशाह उन्‍हें ले जाना चाहते थे। उनका आप पर दिल आ गया था, इसलिए उन्होंने आपके साथ फ्लर्ट किया था। उन्‍होंने मजाक में ये भी कहा कि अब आप हम लोगों के लिए उत्तर कोरिया जा रही हो।

हालांकि, सारा ट्रंप के इस मजाक को बखूबी समझ रही थीं इसलिए उन्‍होंने कहा कि बस करें सर रहने ही दें अब। सारा ने जिस किताब में इन घटनाओं का खुलासा किया है वो कुछ दिनों के बाद रिलीज होने वाली है। इन घटनाओं से किम की उस छवि को बल मिला है, जिसमें उन्‍हें तानाशाह के अलावा अय्याश भी बताया जाता रहा है।

Kim jong UN and sarah sanders

ट्रंप और किम जोंग की मुलाकात पहली बार जून 2018 में हुई थी। दोनों राष्‍ट्राध्‍यक्षों के बीच हुई इस बैठक को लेकर काफी कुछ उम्‍मीदें लगाई जा रही थीं। ये बैठक उस समय हुई थी, जब उत्‍तर कोरिया को लेकर पूरी दुनिया चिंतित थी और वो 2017 में कई मिसाइल परीक्षण कर चुका था। कोरियाई प्रायद्वीप में इसको लेकर काफी तनाव था। इसके अलावा कई दूसरे देश भी किम के रवैये से काफी चिंतित थे। मीडिया भी इस बैठक को लेकर काफी उत्‍साहित दिखाई दे रही थी, लेकिन इसमें कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई।

Donald Trump and Kim Jong Un

उन्‍होंने अपनी किताब में लिखा है कि वो इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्‍वस्‍त हैं कि किम ने केवल उन्‍हें देखा ही नहीं था, बल्कि फ्लर्ट करने की कोशिश की थी। बैठक खत्‍म होने के बाद जब अमेरिकी राष्‍ट्रपति एयरपोर्ट पर जाने लगे तब सारा और जॉन केली भी उनके साथ थे। तभी उन्‍होंने ट्रंप को इस घटना के बारे में बताया था। आपको बता दें कि सारा सैंडर्स रिपब्लिकन पार्टी से संबंध रखने वाले एक प्रभावशाली परिवार से आती हैं।