newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बेरूत में हुए विस्फोटों से हुआ 15 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान

4 अगस्त को पोर्ट ऑफ बेरूत(Beirut blasts) में हुए भीषण धमाकों ने बेरूत को हिला दिया। इसमें कम से कम 171 लोगों की मौत हो गई और 6,000 लोग घायल हुए।

नई दिल्ली। लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल एउन ने कहा है कि 4 अगस्त को बेरूत में हुए विस्फोटों से 15 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्पेन के राजा फिलिप के साथ फोन पर बातचीत में एउन ने कहा, “प्राथमिक सूचना में कहा गया है कि बंदरगाह में हुई क्षति के अलावा हुआ नुकसान 15 अरब डॉलर से अधिक का है। वहीं विस्फोट से नष्ट हुए बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए भी सामग्री की आवश्यकता है।”

berute explosion
एउन ने राजा से कहा कि वह इस क्षेत्र में लेबनान को दिए गए हर समर्थन की सराहना करते हैं। राजा ने कहा है कि इस कठिन समय के दौरान स्पेन और अधिक सहायता भेजकर लेबनान की आबादी की मदद करना जारी रखेगा। बता दें कि 4 अगस्त को पोर्ट ऑफ बेरूत में हुए भीषण धमाकों ने बेरूत को हिला दिया। इसमें कम से कम 171 लोगों की मौत हो गई और 6,000 लोग घायल हुए। बता दें कि देश पहले ही आर्थिक संकट और कोविड-19 महामारी के कारण मुश्किल में है, उस पर यह विस्फोट लेबनान के लिए बड़ा झटका साबित हुए हैं।

beirute Berute Pic

बता दें कि बेरूत धमाके में 200 से अधिक लोगों की जान चली जा चुकी है। ऐसे में वहां की सरकार को लोगों का भारी विरोध झेलना पड़ रहा है। इसी विरोध के आगे झुकते हुए लेबनान की पूरी कैबिनेट ने ही इस्तीफा दे दिया है। इस धमाके के चलते जा रही लोगों की जान को लेकर लोगों में गुस्सा काफी है, जिसके चलते पूरे शहर में प्रदर्शन शुरू हो गया था और लोग हिंसक हो रहे थे।

beirute Berute

प्रदर्शनकारी घटना की जिम्मेदारी मौजूदा सरकार पर डाल रहे थे और उसके इस्तीफे की मांग कर रहे थे। जनता के भारी दबाव को देखते हुए कई मंत्री  पहले ही इस्तीफे की पेशकश कर चुके थे। सोमवार को कैबिनट मीटिंग की बैठक के बाद हमद हसन ने कहा, “पूरी सरकार ने इस्तीफा दे दिया है।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हसन दियाब राष्ट्रपति भवन जाएंगे और सभी मंत्रियों के नाम से इस्तीफा सौंपेंगे।