newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जानिए क्यों Canada की सड़कों पर लगे PM मोदी के होर्डिंग्स, जानकर हर देशवासी गर्व महसूस करेगा

Canada: दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। ऐसे में मुश्किल की इस घड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस महामारी के खिलाफ दूसरे देशों को कोविड वैक्सीन देने का काम किया है उसकी विश्वभर में जमकर तारीफ हो रही है।

नई दिल्ली। दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। ऐसे में मुश्किल की इस घड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस महामारी के खिलाफ दूसरे देशों को कोविड वैक्सीन देने का काम किया है उसकी विश्वभर में जमकर तारीफ हो रही है। इसी के साथ भारत ने कोरोना की वैक्सीन देकर यह भी बताने की कोशिश की है कि महासंकट के दौर में भारत हमेशा अपने पड़ोसियों और मित्र राष्ट्रों के साथ खड़ा रहता है। इसी कड़ी में कनाडा की सड़कों पर कुछ ऐसा नजर देखने को मिला है जिससे देखकर हर कोई भारतीय गर्व से महसूस करेगा। दरअसल कनाडा को वैक्सीन मुहैया कराने के लिए ‘धन्यवाद मोदी’ के नाम से होर्डिंग्स लगाए गए हैं। ग्रेटर टोरंटो (Greater Toronto) में रोड किनारे कई विज्ञापन लगाए गए हैं, जिनमें कनाडा को कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए भारत के प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया गया है।

Corona Vaccine

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस होर्डिंग्स पर पीएम मोदी की तस्वीर भी लगी हुई है। साथ ही भारत और कनाडा की दोस्ती का जिक्र किया गया है।

बता दें कि भारत में बने कोरोना वायरस टीके की 5 लाख खुराक कनाडा के टोरंटो पहुंची थी एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की यह 5 लाख खुराक की खेप पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से भेजी गई। वहीं कनाडा के मंत्री अनीता आनंद ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि पांच लाख खुराक इंडिया से कनाडा पहुंच चुकी है। हम भविष्य के सहयोग के लिए तत्पर हैं।