newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Boris Johnson: कोरोना के चलते रद्द हुआ बोरिस जॉनसन का भारत दौरा, अगले सप्ताह ही आने वाले थे भारत

Bboris Johnson: विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए आपसी सहमति से तय किया गया है कि यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री अगले हफ्ते भारत नहीं आएंगे।

नई दिल्ली। कोरोना के मामलों को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द हो गया है। बता दें कि बोरिस जॉनसन अगले सप्ताह भारत के दौरे पर आने वाले थे। ऐसे में अब ब्रिटिश विदेश मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी आई है कि, बोरिस जॉनसन अब अगले सप्ताह भारत नहीं आएंगे। इसके पीछे कोरोना संकट वजह बताई जा रही है। इससे पहले बोरिस जॉनसन भारत 26 जनवरी को मुख्य अतिथि के रूप में आने वाले थे लेकिन ब्रिटेन में कोरोना के हालात बिगड़ने से वो भारत नहीं आ सके। ऐसे में उनका दौरा अप्रैल में तय हुआ था। लेकिन अब फिर से कोरोना की वजह से उनका भारत दौरा रद्द हुआ है। इसकी बजाय भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और बोरिस जॉनसन इसी महीने के अंत तक दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर चर्चा करेंगे और भविष्य की योजना पर बात करेंगे।

britain election

बता दें कि दोनों देशों के प्रधानमंत्री एक दूसरे के संपर्क में लगातार बने रहेंगे। इसी साल आने वाले वक्त में दोनों नेताओं की मुलाकात हो सकती है। बोरिस जॉनसन के दौरे के रद्द होने को लेकर इस महीने के अंत तक दोनों देशों की ओर से संयुक्त बयान जारी किया जा सकता है।

वहीं ब्रिटेन की विपक्षी पार्टियां बोरिस जॉनसन के भारत दौरे को लेकर उन पर हमला बोल रही थीं। विपक्षी दलों का कहना था कि ब्रिटेन में कोरोना का जैसा संकट है, उस स्थिति में उन्हें विदेश दौरों पर जाने से बचना चाहिए।