newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ब्राजीली राष्ट्रपति का कोरोना पर बड़ा बयान, कहा- लैब में बना कोरोना वायरस

Covid-19: पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप झेल रही है। ऐसे में हर बार ये सवाल उठता रहता है कि आखिर कोरोना आया कहा से। इस बीच ब्राजील के राष्ट्रपति (Brazilian President) जेयर बोल्सनारो (Jair Bolsonaro) ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी पर बड़ा बयान दिया है।

नई दिल्ली। पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप झेल रही है। ऐसे में हर बार ये सवाल उठता रहता है कि आखिर कोरोना आया कहा से। इस बीच ब्राजील के राष्ट्रपति (Brazilian President) जेयर बोल्सनारो (Jair Bolsonaro) ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कोरोना को अप्रत्यक्ष रूप से चीन (China) की नई साजिश करार दिया। हालांकि, बाद में वो अपने बयान से पलट गए।

corona logo

बोल्सनारो ने बिना नाम लिए आशंका जताई कि चीन ने कोरोना वायरस को अपने लैब में बनाया होगा और ये आर्थिक लाभ के लिए चीन द्वारा अपनाई गई बायलॉजिकल युद्धनीति का एक हिस्सा हो सकता है। उन्होंने कहा कि ये एक नया वायरस है और किसी को नहीं पता कि ये किसी लैब में बनाया गया है या फिर किसी व्यक्ति द्वारा किसी संक्रमित जानवर को खा लेने से मनुष्य तक पहुंच गया।

ब्राजीली राष्ट्रपति ने कहा- उनकी सेना को पता है कि ये एक केमिकल, बैक्टेरिओलॉजिकल या रेडियोलॉजिकल युद्धनीति का एक हिस्सा है। उन्होंने पूछा कि क्या हम नए युद्ध का सामना नहीं कर रहे हैं? साथ ही उन्होंने ये भी सवाल दागा कि इन सबके बीच कौन सा ऐसा देश है, जिसकी GDP सबसे ज्यादा बढ़ी है?

आपको बता दें कि पिछले साल जब पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी थी, चीन की GDP 2.3% बढ़ गई। व्यापार के मामले में ब्राजील का चीन सबसे बड़ा आर्थिक पार्टनर है।

China Flag

जेयर बोल्सनारो का ये बयान जब मीडिया में आया तो इसके लिए उन्होंने मीडिया को दोष दिया और कहा कि उन्होंने अपने किसी एशियाई देश (चीन) का नाम नहीं लिया था। उन्होंने कहा कि मीडिया ब्राजील और चीन के बीच विवाद पैदा करना चाहता है।

आपको बता दें कि पिछले साल ब्राजीली राष्ट्रपति बोल्सनारो ने कोरोनावायरस के टीकों पर हमला किया था। उन्होंने Pfizer-BioNTech द्वारा विकसित कोरोनावायरस वैक्सीन की प्रभावशीलता को खारिज किया था और दावा किया था कि ये रोगियों को मगरमच्छ या दाढ़ी वाली महिलाओं में बदल सकता है। महामारी के उभरने के बाद से ही जेयर बोल्सोनारो को इसके बारे में संदेह है।