newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 WC: हार के बाद पाकिस्तान के इस हिस्से में ही मना जश्न, गाजे-बाजे पर जमकर थिरके लोग, हुई आतिशबाजी (Video)

T20 WC: बलूच कार्यकर्ता शायजाद बलोच ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें पाकिस्ता न की हार के बाद सैकड़ों लोग तालियों की गड़गड़ाहट से इसका स्वाीगत कर रहे हैं। पाक की हार से वो लोग खुशी के कई लोग कुर्सियों पर खड़े हो जाते हैं और उन्होंने डांस करता देखा जा सकता है। इस दौरान ये लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं गले लगते हैं।

नई दिल्ली। गुरूवार को ऑस्ट्रेयलिया के हाथों दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सेमीफाइनल में पाकिस्तान (T20 World Cup) को करारी हार मिली। इस हार के बाद जहां पाकिस्तान का दिल टूटा तो वहीं भारत में जश्न का माहौल रहा। ट्विटर पर क्रिकेट पाकिस्तान @cricketpakcompk) हैंडल जिसने 7 नवंबर को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले को लेकर भारतीय टीम के टी20 विश्वकप से बाहर होने को लेकर ट्विटर पर लिखा था- ‘बाय-बाय इंडिया. सी यू नेक्स्ट ईयर।’ उसपर जमकर प्रतिक्रिया दी जा रही है। इस ट्वीट का जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘बाय बाय पाकिस्तान। सी यू नेक्स्ट ईयर।’ 5 विकेट से मिली पाकिस्तान की हार का जश्न न सिर्फ भारत बल्कि पाकिस्ता न के बलूचिस्तान प्रांत में भी देखने को मिला।


बलूच कार्यकर्ता शायजाद बलोच ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें पाकिस्ता न की हार के बाद सैकड़ों लोग तालियों की गड़गड़ाहट से इसका स्वाीगत कर रहे हैं। पाक की हार से वो लोग खुशी के कई लोग कुर्सियों पर खड़े हो जाते हैं और उन्होंने डांस करता देखा जा सकता है। इस दौरान ये लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं गले लगते हैं।


अफगानिस्तायन के खोस्तत प्रांत में भी पाकिस्ताैन की हार पर जमकर जश्नस का माहौल देखने को मिला। अफगान पत्रकार हबीब खान ने खोस्तह में पाक की हार का जश्ना मनाने का वीडियो शेयर किया है। इसमें नजर आ रहा है कि अफगानी लोग अपने घरों से बाहर आकर परंपरागत नृत्यम कर पाकिस्ताहन की शर्मनाक हार का जश्न मना रहे हैं। इसके साथ ही हबीब खान ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसे कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, “क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान की हार के बाद जलालाबाद में आतिशबाजी।”

ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान में फोड़े जाने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


आपको बता दें, गुरुवार रात दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही पाकिस्तानी टीम का टी-20 विश्व कप 2021 में सफर खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में हसन अली ने 19वें ओवर में मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा। जिसके बाद मैथ्यू वेड ने शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर मैच में जीत का झंडा लहरा दिया। 5 विकेट से मिली हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम काफी निराश नजर आए। आजम का गुस्सा भी हसन अली पर फूटा और उन्होंने उस कैच को मैच का टर्निंग पॉइंट भी बताया।

babar azam

मैच के बाद बाबर आजम ने कहा, “सब कुछ हमारी रणनीति के अनुसार चल रहा था। हमारा स्कोर भी अच्छा था लेकिन हमारी गेंदबाज़ी उतनी सटीक नहीं थी। अगर आप ऐसे मौकों पर कैच छोड़ेंगे तो मैच आपके हाथ से निकल जाएगा। यह मैच का टर्निंग प्वाइंट भी था।” हालांकि पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी कप्तान ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई कि खिलाड़ी आगे और बेहतर खेल दिखाएंगे। उन्होंने कहा, “हमने जिस तरीके से पूरे टूर्नामेंट खेल दिखाया वह शानदार था। हम आने वाले दिनों में टीम से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। हर खिलाड़ी ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई।”