newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

China Corona : कोरोना ने मचाया कोहराम तो हिम्मत हारने लगा चीन, पहली बार सामने आए राष्ट्रपति जिनपिंग, बोले- ‘हमें….

China Corona : शी जिनपिंग ने चीन में फैली कोरोना महामारी के बीच बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने कहा कि हमें एक पैट्रियॉटिक हेल्थ कैंपेन लांच करना होगा जो बिल्कुल सटीक हो। जिनपिंग ने कहा कि महामारी से बचाव और नियंत्रण के लिए बहुत मजबूती से कदम उठाना होगा।

बीजिंग। चीन में विश्वव्यापी महामारी कोरोनावायरस में कोहराम मचा रखा है लॉकडाउन के बावजूद भी वहां हालात ऐसे हैं कि अपना तो बेड मिल रहा है और ना ही मरीजों के लिए डॉक्टरों की पूर्ति हो पा रही है। चीन में कोरोना से मची तबाही के बीच राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पहली बार कोई बयान जारी किया है। जिनपिंग ने चीन के अधिकारियों से अपील की है कि वह लोगों की जिंदगी बचाने के लिए जरूरी कदम उठाएं। गौरतलब है कि चीन में जीरो कोविड पॉलिसी से छूट के बाद से ही कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। हॉस्पिटल में बेड फुल हैं और शवदाह गृहों में टोकन लेना पड़ रहा है। अनुमान के मुताबिक यहां पर हर रोज लाखों लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं, वहीं हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।

china corona covid virusआपको बता दें कि शी जिनपिंग ने चीन में फैली कोरोना महामारी के बीच बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने कहा कि हमें एक पैट्रियॉटिक हेल्थ कैंपेन लांच करना होगा जो बिल्कुल सटीक हो। जिनपिंग ने कहा कि महामारी से बचाव और नियंत्रण के लिए बहुत मजबूती से कदम उठाना होगा। गौरतलब है कि फिलहाल चीन महामारी को लेकर दुनिया में सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। इन सबके बीच में यहां पर स्वास्थ्य सेवाएं भी नाकाफी साबित हुई है।

हर तरफ फैला है मौत का खौफ

गौर करने वाली बात यह है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह ऐसे समय में आया है जब यहां के विभिन्न शहरों में मौत का खौफ पसरा हुआ है। आलम यह है कि नए संक्रमण के दौर में स्वास्थ्य सेवाओं पर भी बहुत बुरा असर पड़ा है। यहां पर आम लोगों के साथ-साथ मेडिकल फील्ड से जुड़े लोग भी कोरोना के शिकार हो रहे हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि चीन के अस्पतालों में आम दिनों की तुलना में पांच और छह गुना ज्यादा मरीज भरे हुए हैं। इसमें भी उम्रदराज लोगों की संख्या कहीं अधिक है।

China covid corona

क्या है चीन का दावा?

चीन की सरकार के ऊपर शुरुआत से ही आरोप लगते रहे हैं कि उसने असली आंकड़ों को छिपाया है। लेकिन चीन की सरकार के दावों की माने तो पिछले छह दिनों से वहां पर कोई मौत नहीं हुई है। यह दावा चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने किया है। हालांकि रिपोर्टों में इससे अलग दावा किया जा रहा है। इसके मुताबिक चीन में मौतों की संख्या इतनी ज्यादा होने लगी है कि शवदाह गृहों में जगह कम पड़ रही है। वहीं, चीन ने भी कोरोना से होने वाली मौतों की निगरानी शुरू कर दी है। यहां पर केवल उन्हीं मौतों को कोरोना मौत बताया जा रहा है जो कोविड से होने वाले न्यूमोनिया या रैस्पिरेटरी फैल होने से हुई हैं।