newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Baloch Organisation Questions Justin Trudeau: ‘निज्जर मामले में तेजी तो करीमा बलूच की मौत पर चुप्पी क्यों?’, बलूचिस्तानी संगठन ने जस्टिन ट्रूडो को घेरा

करीमा बलूच की कनाडा में संदिग्ध हालत में मौत हुई थी। करीमा बलूच, बलूचिस्तान में पाकिस्तान की सेना के अत्याचार पर बहुत मुखर रहती थीं। बलूचिस्तान के संगठनों का आरोप है कि करीमा बलूच की हत्या पाकिस्तान ने कराई है। इस मामले में जस्टिन ट्रूडो की सरकार लगातार सवालों के घेरे में रही है।

ओटावा। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की एजेंसियों का हाथ लगाकर पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा को मोदी सरकार के निशाने पर ला दिया है। कनाडा में ट्रूडो की पार्टी के सांसद ने हिंदुफोबिया बढ़ने का आरोप लगाया है। वहीं, विपक्षी नेता ने निज्जर की हत्या के सबूत सार्वजनिक करने की मांग कर दी है। इससे ट्रूडो अपने घर में घिर गए हैं। अब एक बलूचिस्तानी संगठन ने कनाडा में बलूचिस्तान की आजादी की बात कहने वाली करीमा बलूच की संदिग्ध हत्या के मुद्दे को उठाया है और जस्टिन ट्रूडो और उनकी सरकार को घेरा है। ट्रूडो को कनाडा के बलूच ह्यूमन राइट्स काउंसिल ने करीमा बलूच की मौत के बारे में चिट्ठी लिखी है।

baloch letter to justin trudeau

बलूच ह्यूमन राइट्स काउंसिल ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि कनाडा सरकार ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत के खिलाफ बहुत तेजी दिखाई, लेकिन करीमा बलूच की संदिग्ध मौत के मामले में पाकिस्तान के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। जस्टिन ट्रूडो को चिट्ठी में बलूच ह्यूमन राइट्स काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. जफर जावेद ने लिखा है कि करीमा बलूच की हाई प्रोफाइल संदिग्ध मौत का खुलासा तक नहीं हुआ और पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इस बारे में चुप्पी साधे रखी है। डॉ. जावेद ने लिखा है कि कनाडा की संसद में निज्जर की हत्या मामले में ट्रूडो के बयान और करीमा बलूच के मामले में उनकी चुप्पी विरोधाभासी हैं।

karima baloch
करीमा बलूच की कनाडा में संदिग्ध हालत में मौत हुई थी। उनकी हत्या का आरोप पाकिस्तान पर लगता रहा है।

डॉ. जफर जावेद ने ट्रूडो के नाम चिट्ठी में लिखा है कि दोनों मामलों में विरोधाभास से कनाडा की सरकार की तरफ से न्याय देने पर सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने लिखा है कि ऐसा तब हो रहा है, जबकि पाकिस्तान की सेना बलूचिस्तान में मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में दोषी है। बता दें कि करीमा बलूच की कनाडा में संदिग्ध हालत में मौत हुई थी। करीमा बलूच, बलूचिस्तान में पाकिस्तान की सेना के अत्याचार पर बहुत मुखर रहती थीं। बलूचिस्तान के संगठनों का आरोप है कि करीमा बलूच की हत्या पाकिस्तान ने कराई है।