newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एक तरफ दुनिया कोरोना के कहर से कराह रही है और दूसरी तरफ चीन चला ‘मून मिशन’ पर

पूरी दुनिया जब इस समय घातक कोरोनावायरस का प्रकोप झेल रही है। ऐसे में चीन ने अपनी सामान्य गतिविधियां शुरू कर दी है। मंगलवार को बीजिंग ने लॉन्ग मार्च 5बी रॉकेट सफलतापूर्वक लॉन्च किया।

बीजिंग। पूरी दुनिया जब इस समय घातक कोरोनावायरस का प्रकोप झेल रही है। ऐसे में चीन ने अपनी सामान्य गतिविधियां शुरू कर दी है। मंगलवार को बीजिंग ने लॉन्ग मार्च 5बी रॉकेट सफलतापूर्वक लॉन्च किया।

दरअसल, समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक रॉकेट स्थायी अंतरिक्ष स्टेशन को संचालित करने और चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने में सक्षम है। चीन एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी के अंतरिक्ष यान डिजाइनर यांग किंग ने शिन्हुआ को बताया कि मिशन नए मानवयुक्त अंतरिक्ष यान की प्रमुख तकनीकों का परीक्षण करेगा, जैसे कि वायुमंडल में इसके पुन: प्रवेश का नियंत्रण, हीट शील्डिंग और रिकवरी प्रौद्योगिकी।

चीन के हैनान के दक्षिणी द्वीप स्थित वेनचांग प्रक्षेपण स्थल से लॉन्ग मार्च 5बी को चीनी समय अनुसार सुबह 6 बजे अंतरिक्ष में भेजा गया। चीन ने मार्च में 7A मॉडल और अप्रैल में 3 बी मॉडल लॉन्च किया था, जो असफल रहा था। कोरोना संकट से बाहर निकलने के साथ ही चीन ने अपनी योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है। लॉन्ग मार्च 5बी का परीक्षण इसी का हिस्सा है।

आपको बता दें कि चीन में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है। इसके मद्देनजर बीजिंग ने लागू कड़े उपायों को हटा लिया है और अब वहां जीवन सामान्य होने लगा है।