newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus in World: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 12.22 करोड़, जर्मनी में आए 17 हजार से ज्यादा नए मामले

Coronavirus in World: दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus in World) के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.22 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 27 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है।

वॉशिंगटन। दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus in World) के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.22 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 27 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 122,248,381 और 2,700,817 है।

सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 29,728,104 मामलों और 541,096 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, 11,871,390 मामलों और 290,314 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश भारत (11,871,390), रूस (4,388,268), ब्रिटेन (4,299,200), फ्रांस (4,242,145), इटली (3,332,418), स्पेन (3,212,332), तुर्की (2,971,633), जर्मनी (2,645,199), कोलंबिया (2,324,426), अर्जेटीना (2,234,913), मेक्सिको (2,187,910), पोलैंड (2,010,244), ईरान (1,786,265), यूक्रेन (1,569,596), दक्षिण अफ्रीका (1,535,423), इंडोनेशिया (1,450,132), चेक गणराज्य (1,449,696), पेरू (1,443,521) और नीदरलैंड (1,203,622) हैं।

new strain of coronavirus

कोरोना से हुई मौतों के मामले में मेक्सिको 197,219 की संख्या के साथ तीसरे स्थान पर है। इस बीच, 50,000 से ज्यादा मौतों वाले देश भारत (159,370), ब्रिटेन (126,263), इटली (104,241), रूस (92,704), फ्रांस (91,833), जर्मनी (74,466), स्पेन (72,910), कोलंबिया (61,771), ईरान (61,649), अर्जेंटीना (54,476) और दक्षिण अफ्रीका (52,035) हैं।