newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बांग्लादेश पर टूटा कोरोना का कहर, एक दिन में सामने आए इतने ज्यादा मामले

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के बढ़ने मामलों को देखते हुए कोविड-19 के खिलाफ विस्तृत अभियान चलाने का आदेश दिया था।

ढाका। बांग्लादेश में बुधवार को 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 790 लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जो 8 मार्च के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी नसीमा सुल्ताना ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में 790 नए कोरोनावायरस पॉजिटिव मामले और 3 लोगों को मौत की सूचना मिली है।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने कहा कि देश में पुष्टि किए गए संक्रमणों की संख्या 11,719 है, जबकि 186 लोगों की इस घातक वायरस से मौत हो गई।

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ने मामलों को देखते हुए कोविड-19 के खिलाफ विस्तृत अभियान चलाने का आदेश दिया था। सरकार ने शुरुआत में 26 मार्च को 10 दिनों के लिए आम छुट्टी की घोषणा की थी और क्रमवार तरीके से 25 अप्रैल तक इसका विस्तार किया। बाद में सरकार ने देश में लॉकडाउन की अवधि पांच मई तक बढ़ा दी थी।

बता दें कि बांग्लादेश में कोविड-19 का पहला मामला 18 मार्च को सामने आया था। लेकिन अबतक फिर भी कोरोना पर काबू नहीं हुआ है, अधिकारी के अनुसार, बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में 6,241 सैंपलों का परीक्षण किया गया, जिसमें से 790 लोगों को पॉजिटिव पाया गया।