newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

VIDEO: इस शख्स ने बचाई इमरान खान की जान, ऐसे किया हमले को नाकाम

इमरान की जान बचाने वाले शख्स ने कहा कि, ‘मैं खान साहब के पास ख़ड़ा हुआ था। तो वो ( हमलावर ) आया , उस वक्त मैं 10 फुट दूर ही खड़ा था। तो वो आया और उसने मेंगिजन लोड किया। तो मैं उसके पीछे भागा। और तब तक वो ऊपर फायरिंग कर चुका था। और मेरा हाथ नीचे की तरफ जा चुका था। लेकिन फिर मैंने उसे हाथों को नीचे कर दिया जिसकी वजह से उसका निशाना गलत हो गया।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर मार्च के दौरान फायरिंग की गई। उनके पैर पर गोली मारी गई। हमले के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पूर्व प्रधानमंत्री की हालत दुरूस्त है। उधर, खुद पर हुए हमले के बाद इमरान खान का पहला रिएक्शन भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं अल्लाह के करम से पूरी तरह दुरूस्त हूं। मेरी लड़ाई जारी रहेगी। उधर, इमरान खान पर हुए हमले के बाद उस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से आज इमरान खान को आज नया जीवनदान मिला है। यकीन मानिए, आज वो शख्स मौके पर समय रहते नहीं पहुंचता तो हमलावर अपने नापाक इरादों को धरातल पर उतारने में कामयाब रहता, लेकिन पाकिस्तान आज उस शख्स को दिल से सलाम कर रहा है, जिसने इमरान खान की जान बचाई है ।आइए, आगे आपको बताते हैं कि आखिर इमरान खान की जान बचाने वाले शख्स ने अपने पहले रिएक्शन में क्या कुछ कहा है।

जानिए इमरान की जान बचाने वाले शख्स ने क्या कहा…

बता दें कि इमरान की जान बचाने वाले शख्स ने कहा कि, ‘मैं खान साहब के पास ख़ड़ा हुआ था। तो वो ( हमलावर ) आया , उस वक्त मैं 10 फुट दूर ही खड़ा था। तो वो आया और उसने मेंगिजन लोड किया। तो मैं उसके पीछे भागा। और तब तक वो ऊपर फायरिंग कर चुका था। और मेरा हाथ नीचे की तरफ जा चुका था। लेकिन फिर मैंने उसे हाथों को नीचे कर दिया जिसकी वजह से उसका निशाना गलत हो गया। फिर मैंने फौरन उसके हाथों से पिस्टल छीना। इसके बाद वो ( हमलावर ) भागने लगा। फिर मैं भी उसकी तरफ भागने लगा। इसके बाद उसे पुलिस पकड़कर ले गई। बता दें कि इमरान खान को बचाने वाले शख्स का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

जमकर हो रही तारीफ

वहीं, इमरान की जान बचाने वाले शख्स की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर उसके नाम तारीफ के कसीदे काढ़े जा रहे हैं। आगे हम आपको सोशल मीडिया पर आए कुछ रिएक्शन के बारे में दिखाएंगे। उधर, पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा इमरान पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान में सियासी भूचाल आ गया है। इमरान खान के समर्थक सड़कों पर उतरकर इस हमले की निंदा कर रहे हैं। अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों में हमलावर के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।