newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: महंगाई पर घिरे पाक के पीएम इमरान खान का अजब-गजब जवाब, बोले- मैं कीमतें रोकने नहीं आया

पाकिस्तान में चीजों की कीमत आसमान छू रही है। एक किलो प्याज 52 रुपए में बिक रहा है। वहीं, आलू की कीमत 55 रुपए किलो है। एक लीटर दूध पाकिस्तान में 150 रुपए का है। वहीं, 10 किलो आटा 720 रुपए, एक किलो चीनी 100 रुपए, एक दर्जन अंडे 141 रुपए और एक किलो टमाटर 80 रुपए का है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में महंगाई से हाहाकार मचा है। सैकड़ों रुपए में आटा, दाल, चावल बिक रहा है, लेकिन पीएम इमरान खान को इससे कोई मतलब नहीं। इमरान खान के खिलाफ विपक्ष संसद से लेकर सड़क तक संग्राम कर रहा है, लेकिन उनका कहना है कि वो सियासत में आलू और टमाटर की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए नहीं आए हैं। विपक्ष की तरफ से सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने पर इमरान खान ने मीडिया को ये प्रतिक्रिया दी है। इसके अलावा उन्होंने इस मामले में अपनी खाल बचाने के लिए फिर भारत की ओर निशाना भी साधा। पाकिस्तान में हालात ये है कि यहां महंगाई की वजह से आम लोगों का जीना दूभर हो गया है।

vegetable

पाकिस्तान में चीजों की कीमत आसमान छू रही है। एक किलो प्याज 52 रुपए में बिक रहा है। वहीं, आलू की कीमत 55 रुपए किलो है। एक लीटर दूध पाकिस्तान में 150 रुपए का है। वहीं, 10 किलो आटा 720 रुपए, एक किलो चीनी 100 रुपए, एक दर्जन अंडे 141 रुपए और एक किलो टमाटर 80 रुपए का है। विपक्ष ने इसे लेकर इमरान खान को घेर रखा है। विपक्ष पूछ रहा है कि अगर महंगाई को काबू में नहीं रख सकते, तो इमरान खान सत्ता में क्यों हैं ? विपक्ष के इन हमलों से इमरान खान तिलमिलाए हुए हैं और इसी तिलमिलाहट में उन्होंने मामले को भारत की तरफ मोड़कर अपनी खाल बचाने की कोशिश की है।

महंगाई पर सवालों से बचने के लिए इमरान खान ने पाकिस्तान में गिरी भारतीय मिसाइल का मुद्दा उठाया है। इमरान खान ने रविवार को मीडिया से कहा कि पाकिस्तान अपने पंजाब प्रांत में भारत की मिसाइल गिरने पर उसे जवाब भी दे सकता था, लेकिन हमने संयम दिखाया। जबकि, हकीकत ये है कि भारत ने मिसाइल के गिरने को दुर्घटना बताया है और इतना ही नहीं, बल्कि उच्चस्तरीय जांच भी कराई जा रही है।