newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Turkey : हम बेशक उन्हें ‘दोस्त’ कहकर बुलाते हैं, लेकिन वे हमारे भाई-बहन के जैसे हैं…भारतीय सेना की मदद पर बोले तुर्की के लोग

Turkey : वे (भारतीय बचाव दल) पहला समूह हैं जो (तुर्की) पहुंचे। यह पहली बार था जब मैं भारत के लोगों के एक समूह से मिला और मैं अपनी भावनाओं को बयां नहीं कर सकता। मैं उन्हें ‘दोस्त’ कहता हूं लेकिन मैं उन्हें भाई-बहन की तरह देखता हूं। और भारतीय सेना के साथ में वैसा ही व्यवहार करता हूं।”

इस्तांबुल। तुर्की और सीरिया के बीच आए भूकंप में हजारों लोगों ने अपनी जान गवा दी इस बीच देवदूत बनकर पहुंची भारत की रेस्क्यू टीम। और भारतीय सेना ने कई लोगों को भूकंप के प्रकोप से बचाया। इस सप्ताह भूकंप प्रभावित तुर्की में भारतीय सेना के राहत अभियान के दौरान ली गई एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। भारतीय सेना के अतिरिक्त जन सूचना महानिदेशालय (एडीजी-पीआई) द्वारा साझा की गई तस्वीर में एक तुर्की महिला भारतीय सेना की महिला सैन्यकर्मी को गले लगाकर चूम रही है। तुर्की के लोग भारतीय सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल को दिल से धन्यवाद कहते हैं।”

आपको बता दें कि तुर्की के लोगों का इस बारे में कहना है कि भारतीय दल उन पहले दलों में से है जो भूकंप के बाद राहत एवं बचाव के लिए तुर्की पहुंचा। तुर्की के एक नागरिक ने कहा कि वह भारतीय बचाव दल को दोस्त कहता है लेकिन वे उनके भाई-बहन की तरह हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तुर्की के एक नागरिक फुरकान ने भारतीय सेना के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा, “मैं वास्तव में उनका आभारी हूं। वे (भारतीय बचाव दल) पहला समूह हैं जो (तुर्की) पहुंचे। यह पहली बार था जब मैं भारत के लोगों के एक समूह से मिला और मैं अपनी भावनाओं को बयां नहीं कर सकता। मैं उन्हें ‘दोस्त’ कहता हूं लेकिन मैं उन्हें भाई-बहन की तरह देखता हूं। और भारतीय सेना के साथ में वैसा ही व्यवहार करता हूं।”

तुर्की में चल रहा है भारत का ‘ऑपेशन दोस्त’

गौरतलब है कि बीते दिनों तुर्की और सीरिया में सोमवार को 7.8 तीव्रता का शक्तिकाली भूकंप आया था जिसमें 25,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। भारत ने दोनों देशों की मदद के लिए ‘ऑपेशन दोस्त’ शुरू किया है। भारतीय सेना ने भूकंप प्रभावित तुर्की के हेते प्रांत में एक ‘फील्ड’ अस्पताल स्थापित किया है, जिसने काम करना भी शुरू कर दिया है। इसमें सर्जरी और आपातकालीन वार्ड हैं। 13 डॉक्टरों, ऑर्थो, जनरल सर्जन, बेस्ट ओरल मैक्सिलोफेशियल सर्जन, कम्युनिटी मेडिसिन स्पेशलिस्ट, लॉजिस्टिक ऑफिसर्स और तीन चिकित्सा अधिकारियों सहित 99 सदस्यीय टीम, तुर्की के हेते में भूकंप प्रभावित लोगों को चिकित्सा सहायता और राहत पहुंचाई जा रही है।