newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बलूचिस्तान में बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तान को दिया करारा झटका, जिन्ना की मूर्ति को बम से उड़ाया

Pakistan: पाकिस्तानी सुरक्षा बल जिन्ना की मूर्ति को नष्ट करने वालों की तलाश कर रहे हैं। इससे पहले बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्ताननी सेना के फ्रंटियर कोर के एक वाहन को एक बम हमला करके उड़ा दिया। इसमें चार सुरक्षाकर्मी मारे गए जब्कि दो अन्य घायल हो गए हैं।

नई दिल्ली। लगातार बलूच विद्रोहियों से पाकिस्तानी सरकार को जख्म दे रहा है। इस बीच विद्रोहियों ने रविवार को पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्माद अली जिन्ना की मूर्ति को उड़ा दिया है। ये घटना पाकिस्ता‍न के ग्वाखदर शहर में घटी जहां पाकिस्तान और चीन आर्थिक कॉरिडोर के तहत अरबों डॉलर का निवेश कर रहा है। बलूच विद्रोहियों द्वारा किए गए इस इस काम के बाद पाकिस्तान पीएम इमरान खान भी घिर गए हैं कहा जा रहा है इमरान खान से मसले नहीं संभाल पा रहे हैं।

baluchistan

प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन फ्रंट ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्माद अली जिन्ना की मूर्ति उड़ाए जाने की जिम्मेदारी ली है। पाकिस्ता‍नी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस मूर्ति को उड़ाया गया है उसे इस साल के शुरू में मरीन ड्राइव इलाके में लगाया गया था जिसे सुरक्षित इलाका माना जाता है। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो कुछ विद्रोहियों ने मूर्ति के नीचे बम लगा दिया था जिसके बाद मूर्ति को उड़ा दिया गया। मूर्ति में विस्फोट के लिए जो बम लगाए गए थे वो इतने शक्तिशाली थे कि जिन्ना की मूर्ति पूरी तरह से नष्ट हो गई।

पाकिस्तानी सुरक्षा बल जिन्ना की मूर्ति को नष्ट करने वालों की तलाश कर रहे हैं। इससे पहले बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्ताननी सेना के फ्रंटियर कोर के एक वाहन को एक बम हमला करके उड़ा दिया। इसमें चार सुरक्षाकर्मी मारे गए जब्कि दो अन्य घायल हो गए हैं।