newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

संयुक्त राष्ट्र में इमरान खान ने भारत के खिलाफ उगला ज़हर तो स्नेहा दुबे ने वहीं दुनिया के सामने उड़ा दी पाकिस्तान की धज्जियां

United Nation: स्नेहा ने संयुक्त राष्ट्र के सामने ही पाक को दो टूक सुनाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पूरे केंद्र शासित प्रदेश भारत के अभिन्न अंग रहे हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘इसमें वह हिस्सा भी शामिल है जिस पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है। हम पाकिस्तान से उसके अवैध कब्जे वाले क्षेत्र फौरन खाली करने की मांग करते हैं।’

नई दिल्ली। कश्मीर मुद्दा भारत की पाकिस्तान पर वो चोट है जो उसे रह-रहकर दर्द देती है। ऐसे में अपने इस दर्द को आतंकिस्तान यानी पाकिस्तान दुनिया के सामने रो-रोकर सुनाता है। एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे का राग अलापा जिसपर भारतीय फर्स्ट सेक्रटरी स्नेहा दुबे ने उनकी जमकर बखिया उधेड़ी। दरअसल, संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में भाषण के दौरान पाकिस्तानी पीएम इमरान ने भारत को घेरने की कोशिश की। पाक पीएम इमरान खान ने कश्मीर का राग अलापा तो स्नेहा ने उन्हें आईना दिखा डाला। भारतीय फर्स्ट सेक्रटरी स्नेहा दुबे ने पहले तो पाक की जमीन पर पल रहे आतंकियों को लेकर उसे लताड़ लगाई। जिसके बाद स्नेहा ने पाकिस्तान से सीधे मांग की अवैध तरीके से कब्जाए कश्मीर के हिस्सों को फौरन खाली कर दे।

इमरान ने संयुक्त राष्ट्र में इस्लामोफोबिया पर चिंता जाहिर करते हुए धार्मिक सौहार्द पर ध्यान देने के लिए जोर दिया। अपने भाषण में पाक पीएम भारत के खिलाफ जहर उगलने से बाज नहीं आए। उन्होंने RSS को साथ में घेरते हुए भारत की BJP सरकार पर आरोप लगाया कि यहां ‘इस्लामोफोबिया’ का राज है। इमरान ने कहा, ‘RSS-BJP की फैलाई नफरत से भरी हिंदुत्व की विचारधारा ने देश के 20 करोड़ मुस्लिमों के खिलाफ डर और हिंसा का राज कायम कर दिया है।’


कश्मीर मुद्दे का अलापा राग

इमरान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर कहा कि 5 अगस्त, 2019 के बाद से भारत ने जम्मू-कश्मीर में अवैध और एकपक्षीय कदम उठाए हैं। 9 लाख सैनिकों को तैनात कर दहशत का राज फैलाया गया। इमरान खान ने कहा कि कश्मीरी नेताओं को जेल में डाला गया, मीडिया और इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया। शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को हिंसा के दम पर दबा दिया गया।


स्नेहा दुबे ने दिया करारा जवाब

इमरान के इन भाषणों के बाद भारत की फर्स्ट सेक्रटरी स्नेहा दुबे ने उन्हें बुरी तरह धो डाला। स्नेहा ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी नेता ने संयुक्त राष्ट्र के मंच का इस्तेमाल भारत के खिलाफ जगह उगलने के लिए किया हो। भारत के खिलाफ झूठ फैलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच का इस्तेमाल पहले से ही किया जाता रहा है। आगे पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए स्नेहा ने कहा कि सब जानते हैं पाकिस्तान का इतिहास और नीति आतंकियों को पनाह, मदद और खुलेआम सपॉर्ट देने का रहा है। यह ऐसा देश है जहां सरकारी नीति ही आतंकियों को सपॉर्ट, ट्रेनिंग, वित्तीय और हथियारों में मदद देने की रही है। इसका शर्मनाक रेकॉर्ड UNSC में पहचाने गए आतंकियों को पनाह देने का रहा है।


‘खाली करे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’

आगे स्नेहा ने संयुक्त राष्ट्र के सामने ही पाक को दो टूक सुनाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पूरे केंद्र शासित प्रदेश भारत के अभिन्न अंग रहे हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘इसमें वह हिस्सा भी शामिल है जिस पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है। हम पाकिस्तान से उसके अवैध कब्जे वाले क्षेत्र फौरन खाली करने की मांग करते हैं।’