newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जम्मू-कश्मीर पर बयान देना चीन को पड़ा भारी, भारत ने दी नसीहत आंतरिक मामलों में दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं

भारत ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर टिप्पणी करने को लेकर चीन को हिदायत दी है। बुधवार को भारत ने चीन को दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में टिप्पणी न करने की नसीहत दी है।

नई दिल्ली। भारत ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर टिप्पणी करने को लेकर चीन को हिदायत दी है। बुधवार को भारत ने चीन को दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में टिप्पणी न करने की नसीहत दी है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि चीन का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

china india

विदेश मंत्रालय ने कहा, “चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की तरफ से केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर पर की गई टिप्पणी पर हमने गौर किया है। चीन का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है और वे दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में टिप्पणी न करे।”

article 370

आपको बता दें कि चीन ने पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने और लद्दाख को उससे अलग कर दो केंद्र शासित प्रदेश बनाने के भारत सरकार के फैसले की आलोचना की है।

वहीं, चीन ने बुधवार को इसे भारत का एकतरफा निर्णय करार देते हुए जम्मू-कश्मीर को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के फैसले को अवैध और अमान्य बताया है। चीन ने भारत और पाकिस्तान से बातचीत और परामर्श के माध्यम से कश्मीर विवाद को हल करने का भी आह्वान किया।