newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Action: फिल्म Kaali के पोस्टर पर हंगामा मचने पर हरकत में आया कनाडा में भारतीय उच्चायोग, रोक लगाने का किया आग्रह

टोरंटो में आगा खान म्यूजियम में फिल्म निर्माता लीना मणि मेक्कलाई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शन से पहले ट्विटर पर उसका पोस्टर रिलीज किया। फिल्म का नाम ‘काली’ है। उसके पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया। हाथ में LGBTQ का झंडा भी दिखाया गया।

टोरंटो। एक डॉक्यूमेंट्री में मां काली की बेइज्जती के मामले में उपजे जोरदार विरोध के बाद कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने फिल्म और उसके पोस्टर से आपत्तिजनक सामग्री हटाने का आग्रह आगा खान म्यूजियम के कर्ताधर्ताओं से किया है। कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने इस मामले में चिट्ठी लिखकर आपत्तिजनक सामग्री हटाने का आग्रह किया। पत्र में लिखा गया है कि हमें कनाडा में हिंदू समुदाय के नेताओं से आगा खान संग्रहालय में ‘अंडर द टेंट’ योजना के रूप में प्रदर्शित होने वाली फिल्म के पोस्टर में हिंदू देवी-देवता के अपमान के बारे में शिकायत मिली है। उच्चायोग ने लिखा है कि हमने कार्यक्रम के आयोजकों को इस बारे में जानकारी दी है।

भारतीय उच्चायोग ने लिखा है कि हमें ये भी बताया गया है कि इस मामले में कई हिंदू समूहों और लोगों ने संपर्क किया है। हमने कनाडा के अफसरों से इस बारे में बात की है। कनाडा के अफसरों और कार्यक्रम के आयोजकों से ऐसी सामग्री वापस लेने का हम आग्रह करते हैं। भारतीय उच्चायोग की ओर से जारी इस चिट्ठी के बाद लोगों ने कदम पर खुशी जताई है। फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद दुनियाभर से हिंदुओं ने कनाडा सरकार और वहां के पीएम जस्टिस ट्रूडो को ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी। वहीं, फिल्म की निर्माता पर दिल्ली में केस भी दर्ज कराया गया है।

leena mani mekkalai

मामला ये है कि टोरंटो में आगा खान म्यूजियम में फिल्म निर्माता लीना मणि मेक्कलाई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शन से पहले ट्विटर पर उसका पोस्टर रिलीज किया। फिल्म का नाम ‘काली’ है। उसके पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया। हाथ में LGBTQ का झंडा भी दिखाया गया। इस पोस्टर के सामने आने के बाद हंगामा मच गया। भारत के अलावा कई देशों के हिंदुओं ने फिल्म पर रोक लगाने और लीना पर कार्रवाई की मांग की। पहले लीना ने कहा कि वो किसी भी सूरत में पोस्टर वापस नहीं लेंगी। बाद में उन्होंने अपनी ट्वीट को डिलीट कर दिया।