newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: IMF को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा सवाल तो भड़क उठे इशाक डार, हाथापाई भी की, वीडियो वायरल

Pakistan: इशाक डार के सुरक्षा गार्डों ने इस घटना के दौरान पत्रकार को धक्का दिया और उनके मोबाइल फोन को छीनने की कोशिश भी की। उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों को मोबाइल फोन जब्त करके फेंकने का आदेश दिया। हालांकि, वित्त मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकार के विरुद्ध वापसी की और उन्हें पार्किंग स्थल में उनकी गाड़ी की ओर ले गए। यहां उनकी गाड़ी के पास, इशाक डार के सुरक्षा गार्डों ने पत्रकार को ठप्पड़ मारा और बदतमीजी की। इस घटना के सामने आने के बाद पाकिस्तान में इशाक डार के इस रवैये को लेकर आलोचना भी हो रही है।

इस्लामाबाद। इशाक डार के साथ एक पत्रकार के बीच हुई तीखी नोकझोंक की घटना पाकिस्तान में चर्चा का विषय बन गई है। यह घटना गुरुवार, 22 जून को हुई जब डार नेशनल असेंबली सत्र के बाद अपने सुरक्षा गार्डों के साथ परिसर से बाहर निकल रहे थे। इस दौरान, शाहिद कुरेशी नामक एक पत्रकार ने इशाक डार से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) को लेकर एक प्रश्न पूछा था। पत्रकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से जुड़े सवाल पूछने के बाद, इशाक डार गुस्सा हो गए और पत्रकार के साथ भिड़ गए। इस घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे इशाक डार IMF को लेकर सवाल पूछने पर गुस्सा होते हैं।

ishaq daar

इस बारे में अधिक जानकारी दैनिक ट्रिब्यून के रिपोर्ट के के हवाले से प्राप्त हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक पत्रकार ने वित्त मंत्री से रुके हुए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) कार्यक्रम की प्रगति के बारे में पूछताछ की और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की IMF प्रमुख के साथ हाल की बैठक का जिक्र किया। हालांकि, डार इन सवालों के जवाब में चुप रहे, लेकिन पत्रकार ने अड़े रहकर सवाल पूछना जारी रखा और IMF सौदे को सुरक्षित करने में सरकार की विफलता पर सवाल उठाया। इस पर डार ने जवाब दिया कि पत्रकारों जैसे लोग सिस्टम में होते हैं और उन्हें ऊपर वाले से डरने के लिए कहा। पत्रकार ने इस बयान का मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि वे सिस्टम का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि वे केवल सवाल पूछते हैं। इस पर इशाक डार और पत्रकार के बीच बहस और खींचतान तेज हो गई।

इशाक डार के सुरक्षा गार्डों ने इस घटना के दौरान पत्रकार को धक्का दिया और उनके मोबाइल फोन को छीनने की कोशिश भी की। उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों को मोबाइल फोन जब्त करके फेंकने का आदेश दिया। हालांकि, वित्त मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकार के विरुद्ध वापसी की और उन्हें पार्किंग स्थल में उनकी गाड़ी की ओर ले गए। यहां उनकी गाड़ी के पास, इशाक डार के सुरक्षा गार्डों ने पत्रकार को ठप्पड़ मारा और बदतमीजी की। इस घटना के सामने आने के बाद पाकिस्तान में इशाक डार के इस रवैये को लेकर आलोचना भी हो रही है।