newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan On Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के एनएसए आसिम मलिक ने की अजित डोभाल से बातचीत?, डिप्टी पीएम इशहाक डार ने किया है दावा

Pakistan On Operation Sindoor: इससे पहले ये खबर आई थी कि एनएसए अजित डोभाल ने कुछ देशों के एनएसए से बात के दौरान साफ कहा कि अगर पाकिस्तान ने पलटवार नहीं किया, तो भारत भी जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा। अगर पाकिस्तान ने पलटवार किया, तो भारत मुंहतोड़ जवाब देगा। पाकिस्तान अपने यहां आतंकियों के अड्डों के ध्वस्त होने से परेशान और बौखलाया हुआ है। उसकी सेना पर काफी दबाव है कि वो भारत के हमलों के जवाब में पलटवार करे।

इस्लामाबाद। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक की थी। भारत ने ये एयर स्ट्राइक हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वॉर्टरों और ठिकानों पर किए। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से कभी कहा गया कि हम पलटवार करेंगे, तो कभी कहा गया कि अगर भारत और हमले नहीं करेगा, तो वो भी कुछ नहीं करेगा। अब पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशहाक डार ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत हुई है।

पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशहाक डार का दावा है कि भारत के हमले के बाद एनएसए अजित डोभाल और पाकिस्तान के एनएसए और आईएसआई के चीफ आसिम मलिक के बीच फोन पर बातचीत हुई। हालांकि, इशहाक डार ने ये नहीं बताया कि अजित डोभाल और आसिम मलिक के बीच क्या बातचीत हुई। माना जा रहा है कि पाकिस्तान के एनएसए और आईएसआई चीफ आसिम मलिक ने डोभाल से बातचीत में और हमले न किए जाने की गुजारिश की होगी। खबर लिखे जाने तक इशहाक डार के दावे पर भारत की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी। इससे पहले ये खबर आई थी कि एनएसए अजित डोभाल ने कुछ देशों के एनएसए से बात के दौरान साफ कहा कि अगर पाकिस्तान ने पलटवार नहीं किया, तो भारत भी जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा। अगर पाकिस्तान ने पलटवार किया, तो भारत मुंहतोड़ जवाब देगा।

पाकिस्तान अपने यहां आतंकियों के अड्डों के ध्वस्त होने से परेशान और बौखलाया हुआ है। खासकर जैश के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों की मौत पाकिस्तान की सरकार और सेना के लिए बेइज्जती का सबब बनी है। ऐसे में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने अपने देश की संसद और राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा था कि सेना प्रमुख आसिम मुनीर को उन्होंने भारत के हमलों का जवाब देने के लिए अधिकृत कर दिया है। इसके बाद आसिम मुनीर ने पाकिस्तान के वायुसेना प्रमुख से भी मुलाकात कर लंबी बैठक की थी।