newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इजरायली पीएम नेतन्याहू ने सबको चौंकाया, गुपचुप पहुंचे सऊदी अरब

israel pm benjamin netanyahu visit saudi arabia: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने रविवार को गुपचुप तरीके से सऊदी अरब का दौरा किया है।

नई दिल्ली। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने रविवार को गुपचुप तरीके से सऊदी अरब का दौरा किया है। खबरों के अनुसार इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख के साथ पहुंचे नेतन्याहू ने इस दौरे पर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन-सलमान (Mohammed bin Salman) से मुलाकात की। बता दे कि  यह दौरा इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि यह ऐसे समय हुआ, जब अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भी सऊदी अरब में मौजूद थे। वहीं इस खबर के आने के बाद खाड़ी देशों में हलचल बढ़ गई है। खाड़ी देशों में इसे एक बड़े कुटनीतिक कदम के तौर पर देखा जा रहा है।

Netanyahu and salman

टाइम्स ऑफ इजरायल द्वारा किए गए खुलासे के अनुसार बेंजामिन नेतन्याहू का यह पहला सऊदी अरब का दौरा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरे पर नेतन्याहू सऊदी अरब की रेड सी सिटी निओम में करीब 5 घंटे रुके रहे। हालांकि, इजरायल या सऊदी अरब की तरफ से इस दौरे को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

benjamin netanyahu

नेतन्याहू के सऊदी दौरे की खबर तब लीक हुई जब कुछ ट्विटर यूजर्स ने दावा किया कि रविवार की शाम को तेल अवीव और निओम के बीच एक प्राइवेट जेट ने उड़ान भरी है, जो नेतन्याहू का बताया जा रहा है।

इस बीच सऊदी दौरे पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो ने ट्वीट किया कि सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात हुई, जो काफी सकारात्मक रही। हालांकि, पोम्पियो या अमेरिका की तरफ से भी इजरायली प्रधानमंत्री के सऊदी में मौजूद होने का कोई जिक्र नहीं किया गया। पोम्पियो इस समय सात देशों के दौरे पर हैं, जिसमें इजरायल और कई खाड़ी देशों का दौरा भी शामिल है।