newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hamas Attack on Israel: ‘मिलेगा माकूल जवाब…चुकानी होगी भारी कीमत’, हमास पर भड़के इजराइली पीएम बेंजामीन नेतन्याहू, दिया कड़ा पैगाम

Hamas Attack on Israel: भारत की ओर से प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इस मुश्किल घड़ी में इजराइल की मदद करने का ऐलान किया है। इस बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी ट्वीट कर हमास को कड़ा पैगाम दे दिया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने अपने ट्वीट में क्या कुछ कहा है।

नई दिल्ली। हमास के हमले के बाद इजराइल में तबाही का आलम है। मरने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है, तो वहीं घायलों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। हमास की ओर से इजराइल पर 2 हजार से भी अधिक रॉकेट दागे गए हैं, जिसके बाद से इजराइल में खौफ का माहौल है। लोगों के बीच दहशत की स्थिति है। वहीं, इजराइल ने अपने लोगों से आग्रह किया है कि वो अपने घरों में ही रहे। कोशिश करें कि घर से बाहर निकलने की जरूरत ना पड़े। अगर ऐसी स्थिति आए कि घर से बाहर निकलने की स्थिति पैदा हो, तो हथियार लेकर निकले। बता दें कि हमास द्वारा किया गया यह बेहद ही अप्रत्याशित हमला था, जिसका किसी को कोई अंदाजा नहीं था। वहीं, भारत की ओर से प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इस मुश्किल घड़ी में इजराइल की मदद करने का ऐलान किया है। इस बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी ट्वीट कर हमास को कड़ा पैगाम दे दिया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?

क्या बोले बेंजामिन नेतन्याहू

बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट कर कहा कि, ‘”हम युद्ध में हैं..किसी ऑपरेशन या राउंड में नहीं, बल्कि युद्ध में। आज सुबह हमास ने इस्राइल और उसके नागरिकों के खिलाफ जानलेवा आश्चर्यजनक हमला किया है। हम सुबह से ही इसमें लगे हुए हैं।” इस्राइली प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने सुरक्षा प्रतिष्ठानों के प्रमुखों को बुलाया है और सबसे पहले उन इलाकों खाली करने का आदेश दिया है, जहां आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की गई है।”

जानें मौजूदा स्थिति

वहीं, अगर इजराइल की मौजूदा स्थिति की बात करें, तो हमास के हमले के चपेट में आकर अब तक 200 से भी अधिक इजराइली नागरिक घायल हो चुके हैं, जबकि कई मारे जा चुके हैं। अलग-अलग स्थानों पर घुसपैठ की गई है। लोगों को बंधक बनकर उनका अपहरण किया जा रहा है।

हमास के हमलों ने दिलाई 1973 के युद्ध की याद

सामरिक विशेषज्ञ के मुताबिक, हमास के इन हमलों ने 1973 के युद्ध की याद दिला दी है। उस वक्त सिटमैच तोराह पर हमला किया गया था। आज उसकी 50वीं वर्षगांठ पर यह हमला किया गया है।