newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Khalistan Supporters Protest: मोदी सरकार के सख्त रुख से घबराए कनाडा में खालिस्तानी, वैंकूवर में भारतीय कॉन्सुलेट के बाहर प्रदर्शन फुस्स

Khalistan Supporters Protest: सोमवार को खालिस्तानियों ने निज्जर की हत्या को लेकर भारत के विरोध में प्रदर्शन भारतीय कॉन्सुलेट के बाहर रैली बुलाई थी। लेकिन सूत्रों ने बताया कि इस रैली में सिर्फ 25 लोग जुटे। बताया जा रहा है कि प्रोटेस्ट करने वालों ने खालिस्तानी झंडे के साथ-साथ कनाडा का झंडा भी लेकर आए थे।

नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच तनातनी जारी है। खालिस्तानियों को शह देने के मसले पर कनाडा घिरता जा रहा है। सोमवार को टोरंटो समेत कुछ शहरों में खालिस्तानियों ने दूतावास बंद करने का ऐलान किया था। लेकिन मोदी सरकार के सख्त रुख से घबराए खालिस्तानियों का प्रदर्शन फुस्स रहा। भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर कड़ी सुरक्षा थी। जिसकी वजह से खालिस्तानी पास नहीं भटके। वहीं वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर खालिस्तानी समर्थक का प्रदर्शन बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ। सूत्रों के मुताबिक, खालिस्तानियों के इस प्रदर्शन में मुश्किल से 25 लोग ही शामिल हो पाए। खालिस्तानियों की ये रैली पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुई।

khalistani in canada

दरअसल सोमवार को खालिस्तानियों ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत के विरोध में प्रदर्शन भारतीय कॉन्सुलेट के बाहर रैली बुलाई थी। लेकिन सूत्रों ने बताया कि इस रैली में सिर्फ 25 लोग जुटे। बताया जा रहा है कि प्रोटेस्ट करने वालों ने खालिस्तानी झंडे के साथ-साथ कनाडा का झंडा भी लेकर आए थे। इतना ही नहीं रैली में जुटे प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां लेकर भी पहुंचे, जिसमें कनाड़ाई पीएम के सिखों के साथ खड़े होने पर धन्यवाद लिखा हुआ था। हालांकि इस दौरान खालिस्तानियों ने भारतीय तिरंगे का अपमान भी किया। भारत ध्वज को प्रदर्शनकारियोंं ने जलाया। लेकिन कनाडा सरकार मूकदर्शक बनाकर देखती रही है।

ज्ञात हो कि कनाडा के प्रधानमंंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत सरकार पर लगाया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तकरार देखने को मिल रही है। लेकिन कनाडा के पीएम के इन आरोपों को भारत के विदेश मंत्रालय ने सिरे से खारिज कर दिया था। वहीं निज्जर की हत्या के बाद से अब कनाडा का पर्दाफाश होना शुरू हो गया है। ट्रूडो खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाकर चौतरफा घिर चुके है।