newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Wave Of Corona Could Come Warns Chinese Virologist: कोरोना की नई लहर लेगी लाखों की जान!, चीन की नामी वायरोलॉजिस्ट शी झेंगली की चेतावनी

एक रिपोर्ट के मुताबिक शी झेंगली और उनकी टीम ने 40 से ज्यादा कोरोना वायरस पर रिसर्च की है। रिपोर्ट कहती है कि कोरोना के आधे से ज्यादा वायरस बहुत खतरनाक हैं। ये कोरोना वायरस इंसानों के अलावा बाकी जीवों को शिकार बना सकते हैं। अभी ये नहीं पता कि किस कोरोना वायरस से खतरा है।

बीजिंग। कोरोना महामारी ने दुनियाभर में करोड़ों लोगों की जान ली। भारत में इससे लाखों लोगों की मौत हुई। आरोप चीन की वुहान लैब पर लगा कि वहां से कोरोना का वायरस लीक हुआ था। चीन इससे इनकार करता रहा। अब चीन की एक प्रमुख वायरोलॉजिस्ट शी झेंगली ने एक चेतावनी जारी की है। शी झेंगली की चेतावनी है कि भविष्य में कोरोना की खतरनाक लहर आ सकती है। झेंगली का दावा है कि कोरोना की ये लहर इतनी खतरनाक होगी कि इससे लाखों लोगों की जान जा सकती है। खास बात ये है कि शी झेंगली वुहान लैब से ही जुड़ी हैं। झेंगली ने कहा है कि कोरोना की अगली खतरनाक लहर से बचने के लिए दुनिया को तैयारी शुरू करनी चाहिए।

Corona virus

झेंगली ने कहा कि कोरोना की नई लहर कब आएगी, ये अभी नहीं बताया जा सकता, लेकिन दुनिया में काफी लोग इसकी वजह से जान गंवाएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक शी झेंगली और उनकी टीम ने 40 से ज्यादा कोरोना वायरस पर रिसर्च की है। रिपोर्ट कहती है कि कोरोना के आधे से ज्यादा वायरस बहुत खतरनाक हैं। ये कोरोना वायरस इंसानों के अलावा बाकी जीवों को शिकार बना सकते हैं। रिपोर्ट कहती है कि जिन कोरोना वायरस की पहचान की गई है, उनमें से 3 ने अन्य जीवों और 6 ने इंसानों को बीमार किया है। अब शी झेंगली की तरफ से कोरोना की नई लहर की भविष्यवाणी वाकई खतरे का संकेत दे रही है।

Coronavirus

शी झेंगली ने चमगादड़ों पर काफी रिसर्च की है। चमगादड़ों की वजह से इंसानों में तमाम बीमारियां होती हैं। शी झेंगली को इसी वजह से चीन में बैटवुमन कहा जाता है। शी की ताजा भविष्यवाणी कितनी सटीक होती है, ये तो वक्त बताएगा। फिर भी जिस तरह चीन से उठकर कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाया, उसे देखते हुए झेंगली की चेतावनी को नजरअंदाज तो नहीं ही किया जा सकता है।