newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

निक्की हेली का चीन के खिलाफ मोर्चा, कोरोना पर झूठ बोलने के लिए जवाबदेही तय हो

अमेरिका में कोरोना संकट के बीच ट्रंप प्रशासन ने चीन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। अमेरिका का कहना है कि चीन ने कोरोना को ले कर झूठ बोला है।

Nikki Haley

वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना संकट के बीच ट्रंप प्रशासन ने चीन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। अमेरिका का कहना है कि चीन ने कोरोना को ले कर झूठ बोला है।

China America
दरअसल, रिपब्लिकन पार्टी की नेता निक्की हेली का कहना है कि चीन की कम्युनिस्ट सरकार को कोरोनावायरस महामारी के बारे में झूठ बोलने के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। निक्‍की ने चीन के विरोध में एक याचिका पर एक 1000 अमेरिकी नागरिकों के हस्‍ताक्षर का लक्ष्‍य रखा है।

Nikki Haley

भारतीय मूल की अमेरिकी राजनेता निक्‍की द्वारा ‘स्‍टॉप कम्‍युनिस्‍ट चाइना’ नामक याचिका पर महज कुछ घंटों में ही 40 हजार लोगों ने हस्‍ताक्षर किए। निक्‍की ने इस याचिका में एक लाख हस्‍ताक्षर का लक्ष्‍य रखा है। इस याचिका पर 40 हजार लोगों ने हस्‍ताक्षर देख पता चलता है कि लोगों का चीन के प्रति जबरदस्‍त आक्रोश है।

Nikki Haley

इस बारे में निक्‍की ने कहा कि चीन की कम्युनिस्ट सरकार को कोरोना वायरस महामारी के बारे में झूठ बोलने के लिए जिम्‍मेदार ठहराया जाना चाहिए। इस मामले में चीन को अमेरिकी कांग्रेस मे जवाब देना चाहिए। उन्‍होंने विश्‍व विरादी से अपील की कि अमेरिका ही नहीं पूरी दुनिया के लोगों को जो कोरोना वायरस के प्रसार के लिए चीन को दोषी मानते हैं उनको इस याचिका पर हस्‍ताक्षर करना चाहिए। उन्‍होंने आग्रह किया कि इसे अपने दोस्‍तों को भी साझा करें। उन्‍होंने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट सरकार के धोखे और हेरफेर को रोकने के लिए हमारी याचिका पर हस्ताक्षर करें।