newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Good News: अमेरिकी डॉक्टर का दावा- ऐसा कर लें सारे देश तो छूमंतर हो जाएगी कोरोना महामारी

कोरोना ने पिछले 2 साल से दुनियाभर में हाहाकार मचा रखा है। पूरे विश्व में ये करोड़ों लोगों को बीमार बना चुका है और जानें ले चुका है। अब एक अमेरिकी डॉक्टर ने भविष्वाणी की है कि कोरोना का अंत निकट आ गया है।

लॉस एंजेलेस। कोरोना ने पिछले 2 साल से दुनियाभर में हाहाकार मचा रखा है। पूरे विश्व में ये करोड़ों लोगों को बीमार बना चुका है और जानें ले चुका है। अब एक अमेरिकी डॉक्टर ने भविष्वाणी की है कि कोरोना का अंत निकट आ गया है। उन्होंने सभी देशों को एक सलाह दी है। अगर ये सलाह देश मान लेते हैं, तो डॉक्टर का दावा है कि कोरोना पूरी तरह खत्म हो जाएगा। यह डॉक्टर हैं अमेरिका के लॉस एंजेलेस के जाने माने हार्ट स्पेशलिस्ट एफशाइन इमरानी। डॉ. इमरानी ने कोरोना के सैकड़ों मरीजों को बचाया है। उन्होंने सलाह दी है कि सभी देशों को अपने यहां कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को फैलने देना चाहिए।

Omicron_1_0

डॉ. इमरानी का कहना है कि ओमिक्रॉन काफी कम घातक है। इससे लोगों की जान नहीं जा रही है। न उन्हें अस्पताल में दाखिल कराना पड़ रहा है। उनका कहना है कि ओमिक्रॉन जितना फैलेगा, उतना ही लोगों में कोरोना के खिलाफ इम्युनिटी बढ़ जाएगी और इसी से कोरोना का अंत हो जाएगा। रिसर्च में पता चला है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट की बढ़ने की रफ्तार डेल्टा वैरिएंट से 70 फीसदी ज्यादा है, लेकिन ये फेफड़ों पर असर नहीं डाल रहा है। इसका प्रसार शरीर में सिर्फ सांस की नली तक हो रहा है। इसी नतीजे को आधार बनाकर डॉ. इमरानी ने भविष्यवाणी की है।

omicron

उनका कहना है कि हमारी सांस की नली में म्यूकस होता है। ये प्राकृतिक तौर पर बनता है और विषाणुओं या जीवाणुओं को रोक लेता है। ओमिक्रॉन जैसे वायरस को ये म्यूकस आगे बढ़ने से रोक देता है। बाकी का काम शरीर का इम्यून सिस्टम कर देता है। डॉ. इमरानी का कहना है कि कोरोना के खिलाफ ओमिक्रॉन वैरिएंट एक वरदान की तरह आया है। उनका हालांकि कहना है कि कुछ लोगों की जान ओमिक्रॉन ले सकता है, लेकिन जब ये पूरी दुनिया में फैल जाएगा, तो प्राकृतिक तौर पर बनी वैक्सीन जैसा काम करेगा। इससे महामारी का खत्म होना तय है।