newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Russia-Ukraine War: अमेरिका की नजरअंदाजी से बौखलाए इमरान खान ने पश्चिमी देशों के 22 राजदूतों पर निकाली भड़ास, बोले- “हम आपके गुलाम हैं क्या?”

Russia-Ukraine War: यूरोपीय यूनियन के राजदूतों ने पाकिस्तान को खत लिखकर रूस के खिलाफ वोट देने की मांग की थी।’ अब उस खत का जवाब देते हुए इमरान खान ने कहा, पाकिस्तान पश्चिम का गुलाम नहीं है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रूस को लेकर यूरोपीय यूनियन पर जमकर निशाना साधा। दरअसल, इमरान खान ने UNSC के मतदान में यूक्रेन के खिलाफ रूस की निंदा करने के लिए पाकिस्तान पर दबाव डालने की बात कही है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात ने भाग नहीं लिया था। इसी को लेकर इमरान खान ने यूरोपीय यूनियन के राजदूतों को फटकार लगाई है। पाकिस्तानी पंजाब के वेहारी जिला में एक रैली को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा, ‘यूरोपीय यूनियन के राजदूतों ने पाकिस्तान को खत लिखकर रूस के खिलाफ वोट देने की मांग की थी।’ अब उस खत का जवाब देते हुए इमरान खान ने कहा, पाकिस्तान पश्चिम का गुलाम नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं यूरोपीय संघ के राजदूतों से पूछना चाहता हूं कि क्या आपने भारत को भी ऐसा ही पत्र लिखा था?

दरअसल, इन दिनों इमरान खान अमेरिका से भाव नहीं मिलने पर रूस की शरण लेने की कोशिश कर रहे हैं। रूस के यूक्रेन पर हमले के दिन ही इमरान खान मॉस्को में पुतिन से मुलाकात करने पहुंचे थे। जब पूरी दुनिया रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगा रही थी, तब इमरान खान रूस से गैस और गेहूं खरीदने पर समझौता कर रहे थे।

बता दें कि, यूरोपीय यूनियन के सदस्य देशों समेत 22 राजनयिक मिशनों के प्रमुखों ने 1 मार्च को एक संयुक्त पत्र जारी कर पाकिस्तान से यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले की निंदा करने वाले UNSC में एक प्रस्ताव का समर्थन करने का आग्रह किया था। इस पत्र को राजनयिकों ने सार्वजनिक तौर पर जारी किया था। गौरतलब है कि, इस मामले में संयुक्त राष्ट्र महासभा में हुई वोटिंग के दौरान पाकिस्तान ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया था। महासभा में ज्यादातर देशों ने रूस के कदम की आलोचना करते हुए यूक्रेन पर उसके हमलों को गलत ठहराया था।