newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पाकिस्तान की एक महिला मंत्री भी हुई कोरोनावायरस से संक्रमित

हालांकि पाकिस्तान में कोरोना का कहर तेजी के साथ बढ़ रहा है। पाक में कई राजनेताओं को कोरोना का शिकार होना पड़ा है। इससे पहले विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ भी धनशोधन के एक मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के समक्ष पेश होने से पहले बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

नई दिल्ली। कोरोना संकट में दुनियाभर के कई देश में त्रस्त नजर आ रहे हैं। कई बड़े राजनेता भी इसकी चपेट में आ चुके हैं, इस मामले में पाकिस्तान भी अछूता नहीं रहा है। बता दें कि सोमवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत की मंत्री सैयदा शेहला रजा कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाई गईं हैं। बता दें कि रजा सिंध की महिला विकास मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं।

Syeda Shehla Raza

कोरोना संक्रमित होने के बाद रजा नेउन्होंने कहा कि उन्हें अपने परिवार के सदस्यों की जांच के नतीजों का इंतजार है। उन्होंने लोगों से उनकी सलामती के लिये दुआ करने की अपील की। वह अपने घर पर पृथक-वास में हैं। रजा (56) से पहले पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी और यूसुफ रजा गिलानी समेत कई नेता इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

corona test

हालांकि पाकिस्तान में कोरोना का कहर तेजी के साथ बढ़ रहा है। पाक में कई राजनेताओं को कोरोना का शिकार होना पड़ा है। इससे पहले विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ भी धनशोधन के एक मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के समक्ष पेश होने से पहले बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

Pakistan Flag

इतना ही नहीं रेल मंत्री शेख राशिद अहमद, पीएमएल-एन नेता अहसन इकबार और मरियम औरंगजेब भी पूर्व में संक्रमित पाए जा चुके हैं। पाकिस्तान में एक प्रांतीय मंत्री समेत कम से कम चार राजनेताओं की महामारी से मौत हो चुकी है।