newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Venom Spewd Against India: पाक परस्त अफगान नेता ने उगला भारत के खिलाफ जहर, कही ये बात

Venom Spewd Against India: हिकमतयार ने अफगानिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत मंसूर अहमद खान से मुलाकात के बाद ये बात कही। बता दें कि हिकमतयार 1993 से 1994 तक अफगानिस्तान का पीएम रहा। वह, 1996 में फिर पीएम बना, लेकिन फिर ईरान भाग गया था।

इस्लामाबाद। अफगानिस्तान का एक पूर्व पीएम है। नाम है गुलबुद्दीन हिकमतयार। हिकमतयार को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अफगानिस्तान की सत्ता पर बिठाया था। इसी गुलबुद्दीन हिकमतयार ने अब भारत के खिलाफ जहर उगला है। उसने कहा है कि भारत अफगानिस्तान की जमीन से कश्मीर की जंग लड़ रहा है। हिकमतयार ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की तारीफ भी की है। हिकमतयार ने हिज्ब-ए-इस्लामी नाम का गुट बना रखा है। उसने कहा कि अफगानिस्तान के भविष्य पर भारत को बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। इसकी जगह भारत खुद के आंतरिक मुद्दों को देखे। हिकमतयार ने कहा कि भारत को अफगानिस्तान की संप्रभुता का सम्मान भी करना चाहिए। उसने तालिबान की तारीफ भी की और कहा कि जल्दी ही अफगानिस्तान में ऐसी सरकार बनेगी, जो वहां के लोगों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मान्य होगी।

gulbuddin hekmatyar

हिकमतयार ने अफगानिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत मंसूर अहमद खान से मुलाकात के बाद ये बात कही। बता दें कि हिकमतयार 1993 से 1994 तक अफगानिस्तान का पीएम रहा। वह, 1996 में फिर पीएम बना, लेकिन फिर ईरान भाग गया था। अफगानिस्तान पर जब सोवियत संघ ने कब्जा किया, तो अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने गुलबुद्दीन हिकमतयार को अपने साथ ले लिया था। उसे हजारों अफगानों की मौत का दोषी माना जाता है।

Gulbuddin Hekmatyar

इस बीच, खबर है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और तालिबान के टॉप 5 नेता मिलकर सरकार गठन के बारे में विचार कर रहे हैं। कौन सा तालिबान नेता किस मंत्रालय को संभालेगा, इसका खाका भी तैयार हो रहा है। अफगानिस्तान में तालिबान ने नया पैंतरा चलते हुए पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी और पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह को माफ करने का एलान किया है। इससे पहले तालिबान ने एक और पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला अब्दुल्ला से मुलाकात की थी।